रांची (ब्यूरो) । राजधानी रांची से लगभग 155 किलोमीटर दूर लातेहार जिला में स्थित छोटा नागपुर की रानी से प्रसिद्ध नेतरहाट पर्यटक स्थल का भ्रमण साईकिल से करके डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर के शिक्षक करमा कुमार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वो युवा छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इन्होंने नेतरहाट सनराइज़ प्वाइंट की यात्रा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची परिसर से शुरू की और इस
पूरी यात्रा में लगभग 13 घंटे लगे।
साइकिल का पैशन
गौरतलब हो कि कर्मा कुमार ने नेट जेआरएफ-2020 की परीक्षा में 99.96 परसेंटाइल लाकर स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग का मान भी बढ़ाया है।
करमा अपने अध्य्यन के साथ साइकल के पैशन के लिए श्रेय अपने गुरु डॉ विनय भरत सर को देते हैं, जो खुद भी विश्वविद्यालय सप्ताह में एक दिन साइकल से आते हैं, ताकि छात्रों के बीच सादा जीवन और स्वास्थ्य के प्रति आकर्षण पैदा हो सके।