रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची में वैसे तो कई मार्केट है, जहां लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं। सभी बाजारों में लोगों की जरूरतों के सामान मिल जाते हैं। इन बाजारों की वजह से रांची की अपनी एक अलग पहचान भी है। हर बाजार अपने आप में खास है। कहीं की कुछ विशेषता है तो कहीं की कुछ। इन्हीं में एक है सर्कुलर रोड़ मार्केट। जेल मोड़ से लेकर लालपुर चौक सड़क के दोनों ओर मार्केट है। छोटी-बड़ी दुकानें, ब्रांडेड आउटलेट, शॉपिंग मॉल समेत अन्य प्रतिष्ठान व ऑफिस अवेलेबल हैं। हालांकि, सर्कुलर रोड को एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है। यहां इंस्टीट्यूट्स की भरमार है। इसके अलावा कॉलेज होने से पूरे दिन सर्कुलर रोड में स्टूडेंट्स का आना-जाना लगा रहता है। लोकल लोगों ने बताया कि सर्कुलर रोड का अस्तित्व जब से रांची बसी है तब से है। पहले गिनी-चुनीं दुकानें हुआ करती थीं। लेकिन राजधानी बनने के बाद काफी ज्यादा बदलाव आया है। दुकानों की संख्या बढ़ गई, शॉपिंग मॉल में भी इजाफा हुआ है।
गारमेंट्स, फुटवियर, ज्वेलरी
सर्कुलर रोड मार्केट में ब्रांडेड गारमेंट्स, फुटवियर, ज्वेलरी शॉप, रेस्टोरेंट, बार समेत अन्य प्रोडक्ट्स की तमाम दुकानें हैं। ब्रांडेड आउटलेट्स के अलावा बजट में मिलने वाले गारमेंट््स और फुटवियर की भी दुकाने यहां हैं। करीब दो किमी के दायरे में पूरा मार्केट फैला हुआ है। हाल के दिनों में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भी इजाफा हुआ है। न्यूक्लियस मॉल के बनने के बाद यहां की रौनक और ज्यादा बढ़ गई है। यह स्थान यूथ का फेवरिट बन चुका है। शाम में अक्सर गल्र्स और ब्वायज यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आते हैं। न्यूक्लियस मॉल में भी एक ही छत के नीचे सारा प्रोडक्ट्स अवेलेबल होने से लोग यहां भी शॉपिंग के लिए आते हैं। शॉपिंग के साथ-साथ मॉल में खाने-पीने का भी बेहतर इंतजाम है।
हरिओम टॉवर है पहचान
सर्कुलर रोड स्थित हरिओम टॉवर इस मार्केट की पहचान है। वैसे तो इस टॉवर में ज्यादातर शिक्षण संस्थान ही हैं। लेकिन मोबाइल शॉप, कॉस्मेटिक, बर्तन समेत अन्य दुकान भी यहां स्थित हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के ऑफिस भी यहां मौजूद हैं। काफी पुराना होने के नाते हरिओम टॉवर सर्कुलर रोड की पहचान बना हुआ है। सर्दी के मौसम में यहां लगने वाला पोताला मार्केट भी सर्कुलर रोड को खास बनाता है। हर साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में पोताला मार्केट यहां सजता है। वहीं बात की जाए खाने-पीने की तो कावेरी रेस्टोरेंट की शाखा इस रोड में भी अवेलेबल है। जहां लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया जा सकता है। इसके अलावा आनंद वाटिका और दूसरे रेस्टोरेंट भी हैं। इतना ही नहीं, इन दिनों सिटी में बार और रूफटॉप कल्चर ने भी रफ्तार पकड़ी है। सर्कुलर रोड में कई बार और रूफटॉप रेस्टॉरेंट खुल चुके हैं, जहां रांचीआइट्स मौज-मस्ती करते हैं।
क्या कहते हैं दुकानदार
इस मार्केट में ज्यादातर स्टूडेंट्स ही आते हैं। इंस्टीट्यूट, कॉलेज, लॉज-हॉस्टल की यहां भरमार है। पूरे दिन स्टूडेंट्स का आना-जाना रहता है, जिससे सर्कुलर रोड की रौनक बढ़ी रहती है।
-दीप्तांशु

सर्कुलर रोड सिटी की पहचान है। मार्केट बढऩे से यहां लोगों का आना-जाना भी बढ़ा है। जिससे अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
- संजय कुमार

सर्कुलर रोड में लोगों को जरूरत के सभी सामान मिल जाते हैं। यहां शॉंिपंग के साथ-साथ खाने-पीने की भी चीजें अवेलेबल हैं। पूरे शहर से लोग सर्कुलर रोड जरूर आते हैं।
- राहुल कुमार

सर्कुलर रोड को लालपुर के नाम से भी जाना जाता है। जेल मोड़ से लेकर लालपुर चौक तक मार्केट भरा-पूरा नजर आता है। यह राजधानी का काफी पुराना बाजार है
- विजय अग्रवाल