रांची(ब्यूरो)। शहर के बीचोंबीच स्थित लालपुर से कोकर तक सड़क की स्थिति बहुत खराब है। पिछले एक महीने से अधिक हो गया है, इस सडक पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। सड़क पर उडऩे वाली डस्ट से लोग परेशान हैं। लोगों को सपना दिखाया गया था कि इस सड़क से सब्जी और मछली मार्केट वालों को हटा दिया जाएगा। कोकर से लालपुर जाने वाले रास्ते में डिस्टिलरी पुल के पास स्थिति सबसे अधिक खराब है। वहीं, यहां सब्जी मार्केट भी लगा दिया गया है, सब्जी लेने के लिए भी काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

दुकानदार ज्यादा परेशान

इस सड़क के किनारे जितने भी लोगों ने दुकान लगा रखी है, उनको सबसे अधिक परेशानी होती है। आसपास धूल उड़ती रहती है। दुकान में रखे सारे सामान में धूल लग जाती है, जिस वजह से दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि वहां भी लोगों ने डस्ट से बचने के लिए प्लास्टिक का पर्दा लगा रखा है।

रोड किनारे गड्ढा भी

लालपुर सड़क जहां हर दिन जाम वाली स्थिति रहती है। वहां भी होटल लैंडमार्क के अपोजिट में बड़ा सा गड्ढा सड़क के दोनों किनारों पर बन गया है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई लोग हर दिन रोड एक्सीडेंट के शिकार हो रहे हैं। रोड में किए गए गड्ढों की वजह से ये दुर्घटनाएं हो रही हैं। राजधानी रांची की सड़कों पर एक बार फिर गड्ढा दिखने लगा है। यह गड्ढा बारिश या रोड के पुराने होने की वजह से नहीं हुआ है। बल्कि नए और चकाचक रोड को जानबूझ कर गड्ढा करके छोड़ दिया गया है, जिससे हर रोज सड़क पर हादसे हो रहे हैं।

पानी का छिड़काव नहीं

राजधानी रांची के कोकर चौक से लेकर लालपुर चौक तक डिस्टलरी पुल के पास सड़क बहुत खराब है। लेकिन ठेकेदारों और काम की जिम्मेदारी लेने वाले अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता, वहीं ऐसी गाडिय़ों की आवाजाही पर भी रोक नहीं लगाई जाती, जो जाम के मुख्य कारण होते हैं।

विकास के नाम पर गड्ढे

गैस, पानी पाइपलाइन व ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए सड़कें खोद दी गई हैं। कई जगह काम होने के बाद भी गड्ढे भरे नहीं गए। वहीं, कुछ इलाकों में महीनों से पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढा किया गया है। लेकिन न तो पाइपलाइन डाली गई और न ही गड्ढे भरे गए। अब यही गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है।

डीसी को भेजी गड्ढों की तस्वीर

राजधानी रांची में बरसात में हर तरफ जाम भी लग जा रहा है। जाम के झाम से निपटने के लिए रांची के ट्रैफि क एसपी, डीसी सहित तमाम डिपार्टमेंट्स को बकायदा खोदी गई सड़क की तस्वीर के साथ लेटर भेजा गया है। ताकि सड़क की खुदाई कर उसे बिना भरे छोड़ देने से किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, इसकी जानकारी अधिकारियों को हो सके। इस समय कुछ निजी और कुछ सरकारी विभागों द्वारा सड़क पर खुदाई का काम किया जा रहा है। कई जगह ऐसे भी चिन्हित किए गए हैं जहां काम तो खत्म हो गया लेकिन सड़क पर खोदे गए गड्ढे को भरा नहीं गया। ऐसे में जब इन सड़कों पर जाम लगता है तो सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना ट्रैफिक पुलिस के जवानों को करना पड़ता है।

सड़क रहता है जाम

कोकर से लालपुर जाने वाले रास्ते में सब्जी बेचने वालों के कारण हमेशा जाम लगा रहता है। इस जाम को हटाने के लिए कोकर डिस्टिलरी के पास वेजिटेबल मार्केट बनाया गया, इसके बाद भी जाम लगा रहता हैै। सभी सब्जी दुकानदार सड़क पर आ गए हैं। दिन भर अब यहां सब्जी वालों के कारण जाम लगा रहता है।

5 करोड़ का मार्केट बेकार

डिस्टिलरी पुल के पास नगर निगम ने 5.17 करोड़ खर्च करके वेजिटेबल मार्केट बनाया है। लेकिन मात्र 102 दुकानें ही लगाने की जगह है, क्योंकि एक दुकान के लिए 24 वर्गफीट जगह है। वहीं मार्केट में जगह के लिए 637 दुकानदारों ने दावा किया है। डिस्टिलरी पुल के पास 20 साल से सब्जी मंडी लग रही है। सब्जी के अलावा मांस और मछली की भी दुकानें संचालित की जाती हैं।