RANCHI: डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन(डीडब्ल्यूए) की ओर से आइएमए हॉल में लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नई कमिटी 2018 के स्वागत के साथ हुई। वर्किंग कमिटी में चेयरपर्सन विनिता शरण, वाइस चेयरपर्सन झूमा सरकार, प्रेसीडेंट रेखा मिश्रा, वाइस प्रेसीडेंट नीता सहाय, सेक्रेट्री सीमा महेश्वरी, ट्रेजरर कमलेश मिढा, ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ सोनी सिन्हा, रेणु तिवारी, ज्वाइंट ट्रेजरर रिंकू चौधरी, पल्लवी शरण शामिल हैं।

महिलाओं की वित्तीय साक्षरता बढ़ाएं

बैठक को संबोधित करते हुए पीएमपीके वेल्थ एडवाइजरस के प्रदीप जैन ने कहा कि आज जब महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं, तो उन्हें परिवार की आर्थिक मजबूती की जिम्मेवारी लेनी चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए जरूरतों के हिसाब से कितना खर्च करना है और कितना भविष्य की छोटी-बड़ी जिम्मेवारियों के लिए निवेश करना चाहिए। प्रदीप जैन ने मौजूद महिलाओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एसोसिएशन को महिलाओं की वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए। कार्यक्रम में विनीता शरण, झूमा सरकार, रेखा मिश्रा, सीमा महेश्वरी, श्रीला चौधरी, रिंकू चौधरी, रेणु तिवारी, आरती सिंह, आरती सिन्हा, डॉ सोनी, मधु गुप्ता, शोभा कुमार, तब्बसुम, रुखसाना बानो, वंदना सिन्हा, सुप्रिया ठाकुर, सिंधू भदानी, आशा श्रीवास्तव, डॉ पूजा आर्या, मोनी दीपा दासगुप्ता, ओशा सिंह, डॉ अंजलि आर सिंह, डॉ कुमकुम विद्यार्थी, संजूकता, मोना पाल शामिल थीं। सभी ने मिलकर सांझ लोहड़ी मनाई। डीडब्ल्यूए के सभी सदस्यों की ओर से सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।