रांची:कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए झारखंड में लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 मई से आवागमन को लेकर सख्तियां बढ़ जाएंगी। इसके बाद आवागमन के लिए ई पास की जरूरत होगी, उसे बनवाने की आसन प्रक्रिया रखी गयी है।

ये हैं ईजी स्टेप्स

-ई- पास बनाने के लिए सबसे पहले epassjharkhan.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करें़

-आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा।

-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड जेनरेट करना होगा।

-ध्यान रहे पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर(0-9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना जरूरी होगा।

-पासवर्ड कन्फर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा।

-यहां फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पर्सनल जानकारी देने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।

-पर्सनल इन्फॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।

-डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन है।

-आप जो भी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर और एक फोटो (250 केबी, जेपीजी फॉर्मेट) में होना चाहिए।

-पर्सनल इन्फॉर्मेशन देने के बाद ई.पास का ऑप्शन आएगा।

-7 और 15 दिनों के लिए जारी होगा पास।

चार तरह के होंगे ई-पास

1. झारखंड से बाहर जाने के लिए।

2. झारखंड के अंदर एक जिला से दूसरे जिला जाने के लिए।

3. जिला के अंदर मूवमेंट के लिए।

4. राज्य के बाहर से झारखंड आने के लिए

मीडियाकर्मियों के लिए पास जरूरी नहीं

16 मई 2021 से 27 मई 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत मीडिया को अपने कायरें के निष्पादन की अनुमति दी गई है। वाहनों से आवागमन हेतु मीडिया या प्रेस के प्रतिनिधि अपने प्रेस कार्ड, आई कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सभी प्रेस प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों को संबंधित संस्थान का पहचान पत्र(आई कार्ड) अपने साथ रखना अनिवार्य होगा। ई पास अगर मीडियाकर्मियों के पास नहीं है तो वो अपने मीडिया संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र, प्रेस कार्ड लेकर अपने वाहन से आवागमन कर सकते हैं।