रांची(ब्यूरो)। रांची के धनतेरस बाजार शॉर्टेज का आलम ये है कि बहुत कम ही लोग इस धनतेरस के दिन इलेक्ट्रिक स्कूटी अपने घर ले जा पाएंगे। जिन लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है, उन्हें तो मिल जाएगी, लेकिन नयी बुकिंग कराने वाले लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। लोगों को इसलिए इंतजार करना पड़ रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक के लिए जो बैट्री की जरूरत होती है, उसका निर्माण ही नहीं हो रहा है। इस कारण बहुत कम इलेक्ट्रिक स्कूटी ही मार्केट में आ रही है।

इलेक्ट्रिक बाइक की हेवी डिमांड

राजधानी में पिछले एक वर्ष में इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग में लगभग दोगुना इजाफ ा हुआ है। हीरो इलेक्ट्रिक बाइक के ओनर रोहित प्रसाद बताते हैं कि पेट्रोल के दाम में वृद्धि के कारण ई व्हीकल्स की मांग काफी बढ़ी है। केवल बाइक ही नहीं, रिक्शा की बिक्री भी बढ़ी है। इस कारण कुछ माडल में वेटिंग है। हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक बाइक में मजबूत बॉडी के साथ-साथ बैट्री को भी दमदार बनाया है। कंपनियां बाइक में पहले से बेहतर सस्पेंशन और फीचर्स दे रही हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक बाइक के साथ सबसे बड़ी समस्या इसकी चार्जिंग को लेकर है। कंपनियां लगातार इसके चार्ज पावर और कम समय में चार्ज होने को लेकर प्रयोग कर रही हैं। हालांकि, नए माडल की बाइक पहले के मॉडल से करीब 40 प्रतिशत तक जल्दी चार्ज होती है। साथ ही बैकअप यानी ट्रैवल टाइम भी बेहतर दे रही है।

जीएसटी घटने से बढ़ी मांग

पेट्रोल-डीजल गाडिय़ों पर एक तरफ जहां भारी टैक्स लगता है। वहीं दो साल पहले केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों को 12 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट कर दिया था। इस कारण वाहनों की कीमत में बड़ी गिरावट आयी थी। सरकार फेम दो नीति में बड़ा बदलाव करते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी दे रही है। पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दस हजार रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलती थी। मगर अब नीति में संशोधन के बाद अब 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट तक की सब्सिडी मिल रही है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं।

होम डिलीवरी वालों की पहली पसंद

ई व्हीकल्स होम डिलीवरी करने वाली किराना दुकान से लेकर रेस्टोरेंट तक की पसंद बनते जा रहे हैं। एक रेस्टोरेंट के संचालक ने बताया कि ई बाइक रखने से होम डिलीवरी का खर्च काफी कम हो जाता है। एक बाइक जब इस्तेमाल नहीं होती तो चार्ज में रहती है। इसकी बैट्री फुल चार्ज होने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगता है। इसके बाद कम से कम 150 किमी तक बाइक चलती है।

यूथ को लुभा रहे लुक व कलर्स

स्पीडी ऑटो के मालिक अलीक बोस बताते हैं कि ई- बाइक के आकर्षक लुक और कलर्स युवाओं को काफी लुभा रहे हैं। हालांकि इसमें एक परेशानी है कि इसकी स्पीड लिमिट काफी कम है। ई बाइक मुश्किल से 40 किमी की रफ्तार पर चलती है। इसके साथ ही कहीं दूर जाने पर चार्ज खत्म होने का भी खतरा है। लेकिन अब ऐसी स्कूटी बजार में आ रही है जो एक बार बैट्री फुल होने पर 130 किमी तक चलती है।

महंगे पेट्रोल का नो टेंशन

टीवीएस कंपनी की ई-स्कूटी एक बार चार्ज करने से करीब 80 किमी की दूरी तय करती है। इसे एक बार चार्ज करने में डेढ़ यूनिट बिजली की खपत होती है। रांची शहर की बिजली दर के हिसाब से डेढ़ यूनिट बिजली की कीमत सात रुपये है। स्पष्ट है कि 80 किमी की सवारी के लिए आपको सिर्फ 5 रुपये खर्च करने होंगे। इतनी दूरी तय करने के लिए साधारण बाइक के पेट्रोल का खर्च 70 रुपये है।