रांची: रांची बिजली वितरण के सभी डिवीजन के विद्युत कर्मियों का एरियर, माहवारी, ईपीएफ, ईएसआई का जब तक भुगतान न हो जाए, तब तक कोई नई एजेंसी किसी डिवीजन में काम नहीं करेगी। इस कार्य के लिए श्रमिक संघ ने 25 अगस्त तक का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं होता है तो 25 अगस्त से ही सभी श्रमिक हड़ताल पर चले जाएंगे। ये बातें झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कही है। वह महाप्रबंधक कार्यालय में रांची बिजली वितरण के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियन्ता संजय कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव समेत विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता में बोल रहे थे। इस वार्ता में अजय राय ने साफ तौर पर कहा कि नई एजेंसी को तब तक काम से अलग रखा जाए, जब तक उनका सारा हिसाब चुकता न हो जाए।

एक साल बाद भी एरियर नहीं मिला

अजय राय ने बताया कि झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था, जिस पर अजय राय ने साफ तौर पर कहा कि पिछले 1 साल से ऊर्जा मुख्यालय से एरियर भुगतान का आदेश दिया गया था, बावजूद 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्युत कर्मियों को उनका एरियर भुगतान नहीं हो पाया। वहीं, वार्ता में यह बात भी साफ हो गई कि अब तक एजेंसियों ने एरियर भुगतान का बिल भी जमा नहीं किया है, उन परिस्थितियों में नई एजेंसी को बहाल करना कहीं से सही नहीं होगा। ऐसी अवस्था में सबसे पहले पुरानी एजेंसी से सभी कर्मियों का अब तक का माहवारी भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई का अवलोकन एनओसी डिवीजन स्तर पर करा लिया जाए। इसके बाद ही सभी कर्मियों का एरियर भुगतान हो, तभी कोई नई एजेंसी यहां काम कर सकती है।