रांची (ब्यूरो) । ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एमरा)-रांची ने नागरमल मोदी सेवा सदन, अपर बाजार, रांची में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन स्वर्गीय भावेश सोलंकी की स्मृति में किया गया। यह चौथा अवसर है जब रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में संपूर्ण मोबाइल उद्योग और समुदाय ने सक्रिय रूप से भाग लिया। एमरा-रांची के सदस्यों ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में माना। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और रक्तदान कर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर, आयोजकों ने स्वर्गीय भावेश सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। एमरा - रांची भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने की प्रतिबद्धता जताई। रक्तदान शिविर का आयोजन एमरा के राष्ट्रीय लीडर्स द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष कैलाश लाख्यानी के निर्देशन में हुआ। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं और सहभागियों का धन्यवाद करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में अनील पोद्दार,पवन कुमार, कृष्णा अग्रवाल, संजय कुमार जैन, रवि कुमार अग्रवाल की भागीदारी रही।

चैंबर ने मो साबिर को किया सम्मानित

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में रविवार को मोहम्मद साबिर हुसैन को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें कला तथा फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उनके समर्पण और उच्च स्तरीय प्रदर्शन का प्रमाण है। इस अवसर पर हुसैन ने कहा, कि हम इस सम्मान को पाकर गर्वित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस समारोह का आयोजन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स रांची मे 09 जून 24 को किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री अशोक भगत, दुलीचंद धावक अर्जुना अवाडी तथा अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स किशोर मंत्री के हाथों दिया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। मालूम हो कि मोहम्मद साबिर हुसैन को लिम्का बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकॉर्ड झारखंड रत्न, स्टार ऑफ झारखंड तथा भारतीय सेना 23 इन्फेंट्री डीभ तथा 17 कोर ब्रह्मास्त्र से भी सम्मान प्राप्त हुआ है।