रांची(ब्यूरो)। भाभी जी घर पर हैं, द कपिल शर्मा शो समेत कई फेवरिट सीरियल और फिल्में टीवी पर बंद हो गए हैं। राजधानी के हजारों लोगों के घरों में पिछले कई दिनों से टीवी पर उनका फेवरिट चैनल ही नहीं आ रहा है। दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी की ओर से टीवी चैनल के प्राइसइंग को लेकर जारी नया टैरिफ आर्डर एक फ रवरी से लागू हो गया है, जिसका असर अब रांची में भी दिखना शुरू हो गया है। रांची में डेन और जीटीपीएल दो बड़ी केबल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने केबल के बिल में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए स्टार, सोनी, जी समेत कई चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है। इस कारण लोगों का एंटरटेनमेंट नहीं हो पा रहा है।
30 परसेंट बढ़ जाएगा रेट
राजधानी रांची में ज्यादातर उपभोक्ता डेन और जीटीपीएल कंपनी का केबल इस्तेमाल करते हैं। नए टैरिफ में 20 प्रतिशतकी बढ़ोतरी की गई है। इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद लगभग 30 प्रतिशत तक पैकेज चैनलों की कीमतें बढ़ी है, जिसका पूरा भार उपभोक्ताओं पड़ेगा। सरकार की ओर से जारी टैरिफ ऑर्डर का सीधा नुकसान उपभोक्ताओं और लोकल केबल ऑपरेटर को होगा। ट्राई के नए आदेश के बाद डीटीएच और केबल में 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है।
300 की जगह 400 देना होगा
ट्राई के नए नियम और केबल ऑपरेटरों के पैक ऑफर ग्राहकों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। ग्राहक को जितने चैनल पहले 300 रुपये में देखने को मिल जाते थे। अब उतने चैनलों के लिए 400 रुपये से ज्यादा देने पड़ेंगे। इसके अलावा भी ग्राहकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
काम के चैनल ही बंद
ऑपरेटर अब ग्राहकों से बिना पूछे चैनल थोपे रहे हैं। फ्री टू एयर में हिन्दी के साथ अन्य भाषाओं के उन चैनलों की भी भरमार है, बिना मतलब के चैनल दिखाए जा रहे हैं और काम के चैनल बंद कर दिए गए हैं।
एक लाख कंज्यूमर प्रभावित
रांची में इस नए आदेश से डेन और जीटीपीएल के करीब एक लाख से अधिक कंज्यूमर्स प्रभावित होंगे, इन लोगों के घरों में फेवरिट चैनल आना बंद हो चुका है। लोग अपने सर्विस प्रोवाइडर से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नही हो पा रही है। डेढ़ लाख उपभोक्ता केबल आपरेटर के माध्मय से टीवी पर मनोरंजन देखते हैं, लेकिन जिन चैनलों का शुल्क अदा किया जा रहा है, उनके सिग्नल न मिलने से टीवी बंद हैं। इस वक्त केवल कुछ ही चैनलों टीवी पर प्रसारण दिखा रहे हैं। दो साल पहले केबल आपरेटरों के पास ग्राहकों की संख्या डेढ़़ लाख से अधिक थी, लेकिन जब ट्राई ने टैरिफ प्लान लागू किया तो ग्राहकों का केबल से मोहभंग हुआ और दूसरे माध्यम से टीवी पर प्रसारण देखने लगे। आपरेटरों को डर है कि इस बार टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी हुई तो बचे ग्राहक भी चले जाएंगे।
विरोध जता रहे प्रोवाइडर
टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का दबाव ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं, जिसको लेकर सभी मल्टी सिस्टम आपरेटर विरोध में आ गए हैं। एमएसओ ने ब्राडकास्टर्स के इस फैसले का विरोध किया है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने अपने चैनलों को सिग्नल देना बंद कर दिया है। इस कारण से सोनी, जी, स्टार, डिज्नी स्टार आदि चैनल सिग्नल नहीं आने से बंद पड़े हुए हैं, लेकिन एमएसओ इस बार चैनल की कीमत बढ़ाने के फैसले पर राजी नहीं हैं। क्योंकि एमएसओ का कहना है कि पिछली बार दाम बढऩे के बाद उनके ग्राहक 50 प्रतिशत बचे हैं, यदि इस बार फिर दाम बढ़ाए गए तो कोई भी ग्राहक नहीं बचेगा।

ट्राई का आदेश पूरे देश में लागू किया गया है, उसका असर रांची में भी देखने को मिल रहा है। हमलोग सर्विस प्रोवाइडर इसका विरोध कर रहे हैं। दाम नहीं बढऩा चाहिए। अभी तात्कालिक रूप से कुछ चैनल बंद किए गए है, जिसे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।
-महेश सिंह, सर्विस पोवाइडर, जीटीपीएल कंपनी

ट्राई ने पैकेज चैनल के दाम में बढोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है, जो पूरे देश में लागू है। रांची के उपभोक्ताओं पर भी इसका असर पडऩे लगा है। नए आदेश के अनुसार टीवी देखना 30 परसेंट तक महंगा हो जाएगा। इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं।
-राजू कुमार, सर्विस प्रोवाइडर, डेन