रांची (ब्यूरो) । भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह और कार्यक्रम के प्रभारी उपाअध्यक्ष कुन्दन कुमार के नेतृत्व में किसनपुर, खिजिर टोला मस्जिद के पास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया$ मौके पर बालमुकुंद सहाय ने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने के लिय इक्_ा हुए हैं यह देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा की आज जिस तरीके से देश हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने के राह पर आगे बड़ रहा है।

उत्थान का हो रहा काम

केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र से कार्य करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के कार्य कर रहा है$ इसी से प्ररित होकर युवा मोर्चा रांची महानगर के साथी नेक कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर अपनी ओर से सभी को बहुत बधाई देता हूं$ मौके पर विधायक समरी लाल ने कहा की जिस तरीके से युवा मोर्चा रांची महानगर के कार्यकर्ता हर समय लोगों की सहायता और सेवा के लगातार काम करते रहते हैं यह काफी सुखद अनुभव देता है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन देकर महानगर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ने किया$ इस कार्यकर्म में केके गुप्ता, उमेश रंजन साहू, संदीप वर्मा, वरुण साहू, जितेंद्र सिंह पटेल, मुनचुन राय, वार्ड-05 गायत्री देवी, सिराज अमन, प्रियंक भगत, कुंदन कुमार, रणजीत नाथ सहदेव, रणधीर सिंह, तुषार आरव, तरुण दास, रोहित सिंह रॉनी, हर्ष सिंह, रितेश कुमार, मोहमाद टिंकू, मोहमद नईम,सबनम खातून, सहनवाज आलम, सोयब अख्तर, इम्तियाज आलम, सईद आलम, नसरूदीन सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए$