रांची (ब्यूरो) । विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, वेस्ट एन्ड पार्क, हेहल के कक्षा सातवीं के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक था साक्षर भारत, विकसित भारत। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रोशी वाधवानी ने विश्व साक्षरता दिवस के महत्त्व पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करना सभी का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा की हम सभी किस्मत वाले हैं कि हमें ये अधिकार बिना किसी भेदभाव के प्राप्त हुआ है।

साक्षरता 86 प्रतिशत

आज विश्व की साक्षरता दर लगभग 86 प्रतिशत है और भारत की 77 प्रतिशत। यह दर हमें बताता है कि अभी भी बहुत बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित हैं। अत: हमें शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक बनाना होगा और स्वयं भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका सुषमा ठाकुर, डॉ अर्चना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

भूमि पूजन से गणपति महोत्सव शुरू

शुक्रवार को रांची गणेश पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विधिविधान के साथ भूमि पूजा कर 5 दिवसीय गणपति महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। भूमि पूजन में पंडित संजीत पाठक और जजमान कमिटी के सलाहकार गौतम तिवारी एवं संयोजक एवं संस्थापक संदीप मुखर्जी थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कमिटी के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह, सलाहकार श्री गौतम तिवारी, विशिष्ठ संरक्षक शनि सिन्हा, संरक्षक महेश चंद्रा, संरक्षक मिन्टू चौबे, संयोजक संदीप मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष अमित मांझी, उपाध्यक्ष राजन श्रीवास्तव, मंटू, उपाध्यक्ष रवि मुंडा, युवा कार्यकारी अध्यक्ष आशीष लोहरा एवं रोनित कुमार, कुलदीप, पप्पू सिंह, हर्ष यादव, श्रेयष शिवम, शिवम चक्रभर्ति, दीपक तिवारी, प्रणय कुमार, अक्षय कुमार, मनीष, सुनील यादव, नितेश यादव, अक्की, आकाश पांडेय, निशांत सिंह, विशाल पंडित, सुमित कुमार, दीपक, अमित, ऋषि एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।