RANCHI: रांची-हजारीबाग एक्सप्रेस वे बनने से भले ही 15-20 किमी का सफर कम हो गया है, लेकिन आए दिन वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यहां जो हादसे हो रहे हैं। उसने इस एक्सप्रेस वे को मौत का एक्सप्रेस वे बनाकर रख दिया है। सोमवार को दिन के 11 बजे भी एक ऐसा ही हादसा हुआ, जिसमें एकाएक पांच जिंदगियां काल के गाल में समा गई। वहीं, छह लोग अब भी जिंदगी और मौत से सिटी के अस्पतालों में जूझ रहे हैं। दरअसल, ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित चकला मोड़ के पास रांची-हजारीबाग एनएच-33 फोरलेन पर जमशेदपुर से सवारी लेकर हजारीबाग की ओर जा रही यात्री बस हेमकुंट व पैसेंजर से भरी एक जीप में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर रोड के 10 मीटर दायरे में घायलों व मृतकों के शव यहां-वहां बिछ गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ओर शवों को रिम्स भिजवाया। वहीं, घायलों में तीन को मेदांता भेजा, जहां पांचवे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। कमांडर जीप में सवार सभी लोग सिकिदिरी थाना क्षेत्र के खंभावन बस्ती व हुंडरूफॉल के बताए गए हैं।

क्या है मामला

बताया गया कि सिकिदिरी थाना क्षेत्र के पुत्रीडीह निवासी ठेकेदार अफजल अंसारी अपने कमांडर जीप में बैठा कर 14 मजदूरों को मकान ढलाई कार्य के लिए रांची भेजा था। रांची-रामगढ़ मार्ग शास्त्री चौक के आगे चार मजदूरों को उतारने के लिए जीप चकला मोड़ से मुड़ी और 200 मीटर में चार मजदूरों को उतारा। इसके बाद वापस रांग साईड से आकर जैसे ही चकला मोड़ पर जीप मुड़ी कि जमशेदपुर से सवारी लेकर हजारीबाग जा रही हेमकुंड बस(जेएच10बीएफ-3666) एक अज्ञात वाहन को ओवरटेक करने के दौरान जीप से टकरा गई।

इनकी चली गई जान

-जीप ड्राइवर दयानंद बेदिया 35 वर्ष, पिता आसिन बेदिया

-गुलिस्ता देवी 28 वर्ष, पति फागु बेदिया

-मनीषा कुमारी 20 वर्ष, पिता सोमरा बेदिया

-बुधनी देवी 40 वर्ष, पति गणेश बेदिया

-कमलेश बेदिया 40 वर्ष, पिता कैलास बेदिया

ये हुए घायल

-सोहरी देवी 31 वर्ष, पति पहलु बेदिया(रिम्स में भर्ती)

-शांती देवी 35 वर्ष पति सोमा वेदिया(मेदांता में भती)

-सीमा कुमारी 20 वर्ष पिता रमशु बेदिया(रिम्स में भर्ती)

-जानकी देवी 37 वर्ष पति बच्चु बेदिया(रिम्स में भर्ती)

-बरगोड़ा की गुदन कुमारी 19 वर्ष (मेदांता में भर्ती)