रांची(ब्यूरो)। रांची में पार्किंग एजेंट और आम पब्लिक के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर यह झड़प हो रही है। सड़क की यह नोकझोंक अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रांची की पार्किंग सिस्टम पर मीम बनाए जा रहे हैं। कोई केबीसी में रांची के पार्किंग शुल्क पर सवाल कर रहा है तो कोई इस पर शायरी बनाकर पेश कर रहा है। ट्विटर पर भी सिटी के लोग आक्रोश जता रहे हैं। दरअसल, इन दिनों राजधानी में मनमाना पार्किंग शुल्क लेने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। सबसे ज्यादा शिकायत मेन रोड के अलग-अलग पार्किंग प्लेस से आई है। भुक्तभोगियों ने बताया कि मेन रोड में मनमाना पार्किग शुल्क लिया जा रहा है। नगर निगम की ओर से तीन घंटे के लिए पार्किंग शुल्क तय किया गया है, लेकिन पार्किंग एजेंट प्रत्येक घंटे के हिसाब से चार्ज वसूल रहे हैं। एक घंटे का 40 रुपए वसूला जा रहा है।

हर दिन विवाद

पार्किंग को लेकर हर दिन सड़क पर विवाद हो रहा है। लोगों का कहना है पार्किंग एजेंट पब्लिक के साथ बदतमीजी करते हैं। गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की जाती है। सड़क पर तमाशा भी बनता है। शिकायत मिलने पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने भी मेन रोड के अलग-अलग पार्किंग स्थलों का मुआयना किया, जहां एजेंट को मिसबिहेव करते देखा गया। रोस्पा टॉवर के समीप पार्किंग में एजेंट एक दंपती से लगातार बहस कर रहा था। दंपती का कहना था कि सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए मार्केट गए थे लेकिन एजेंट उनसे तीन घंटे का चार्ज मांग रहा था। नगर निगम के नियमानुसार, 20 रुपए शुल्क लेना था। लेकिन एजेंट उनसे 40 रुपए देने की जिद कर रहा था। सिर्फ रोस्पा टॉवर ही नहीं, बल्कि कैपिटल हील, चर्च कॉम्पलेक्स, बिग बाजार, सेनको मार्केट की पार्किंग में भी बदतमीजी और मनमाना शुल्क लेने की शिकायतें सही पायी गयीं।

सोशल मीडिया पर शिकायत

रांची के जाने-माने शख्स अतुल गेरा को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा। अतुल ने अपनी फोर व्हीलर कैपिटल हील के पास पार्किंग में खड़ी की थी। सवा घंटे में काम खत्म करके अतुल लौटने लगे। पार्किंग एजेंट ने अतुल से 40 रुपए देने को कहा जबकि टिकट के अनुसार 20 रुपए में तीन घंटे तक गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने का समय था। जब अतुल ने यह सवाल किया तो एजेंट उनसे ही उलझ पड़ा। एजेंट इतना तक कह दिया कि कोई उनलोगों का कुछ नहीं कर सकता। यह स्पष्ट दर्शाता है कि पार्किंग पर ड््यूटी करने वाले लोगों का दुस्साहस कितना बढ़ा हुआ है। ऐसा सिर्फ इसलिए कि ऐसे लोगों पर न तो ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई करती है और न ही नगर निगम की ओर से कोई एक्शन लिया जाता है। अतुल ने अपनी शिकायत टोकन के साथ ट्विट कर दी। अतुल सिर्फ इकलौते इंसान नहीं हैं, बल्कि हर दिन ऐसे दर्जनों लोगों को इन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एजेंट के माध्यम से ठेकेदार उगाही कर रहा है, जिसपर कार्रवाई न करके नगर निगम और प्रशासन की भी इसमें मौन सहमति झलकती है।

20 व पांच रुपए हैं पार्किंग शुल्क

नगर निगम द्वारा जारी किए गए नए नियम के अनुसार कार के लिए पहले तीन घंटे 20 रुपए और बाइक के लिए पांच रुपए दर निर्धारित है। लेकिन एजेंट इसका डबल चार्ज वसूल रहे हैं। समय की कमी और बकझक नहीं करने के कारण लोग एजेंट द्वारा मांगे गए पैसे देकर छुटकारा पाना चाहते हैं। जो बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से ही इस तरह के लोगों का मन बढ़ता है। पार्किंग के नियम के अनुसार राजपत्रित अवकाश व रविवार की छुïट्टी के दिन चार पहिया वाहनों को आधी दर पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के भी नियम बने हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है।

ये हैं सिटी के पार्किंग स्पॉट

रंगरेज गली, सेनको ज्वेलरी, विशाल मेगा मार्ट, नियर हनुमान मंदिर, अमिटी यूनिवर्सिटी, ओवरब्रिज, बहू बाजार, बिग बाजार, कांके रोड, प्रेमसंस मोटर, कांके रोड, यूनिवर्सिटी गेट, पेंटालूंस मॉल, हरिओम टावर, सेवासदन, अंजुमन प्लाजा, सिटाडेल, ब्लैकबेरी बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होंडा तक , चर्च काम्पलेक्स के सामने से लेकर नाइस फर्नीचर तक, नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शू तक भाया रोस्पा टावर व बैंक ऑफ इंडिया के कॉर्नर तक, अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक भाया सदर अस्पताल की बाउंड्री साइड तक पार्किंग स्पॉट बनाया गया है।