रांची (ब्यूरो) । चाणक्य आईएएस एकेडमी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है। ताकि, झारखंड के अभ्यर्थियों को भी की राजधानी दिल्ली जैसी सुविधाए रांची, धनबाद, हजारीबाग जैसे शहरों में भी मिल सके। इसी के मद्देनजर अब झारखंड में चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कोर्सेस करने जा रही है। एप्प के माध्यम से अभ्यर्थी घर बैठे भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने लालपुर में चाणक्य आईएएस एकेडमी की रांची शाखा में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
एप से क्लास होगा
उन्होंने क एप्प के माध्यम से कक्षाएं आयोजित जाएंगी। साथ ही पढाई गई सभी विडियो अभ्यर्थियों के 24 घंटे एप्प पर उपलब्ध रहेगी। मिश्रा ने बताया की अलग अलग विषयों के नोट्स भी पीडीएफ के रूप में अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही एप्प के माध्यम से टेस्ट सीरीज, डाउट क्लास गाइडेंस इत्यादि भी छात्रों को दिए जाएंगे। ऑनलाइन कक्षाओं की अहमियत को बताते हुए हुए मिश्रा ने बताया की अभ्यर्थी देश के किसी भी हिस्से से अब अभ्यर्थी चाणक्य आईएएस एकेडमी से जुड़ सकते हैं और संपूणॅ तैयारी कर सकते है।
हिन्दी व अंग्रेजी में क्लास
शुभम ने बताया ये एप ऑफलाइन की तरह ऑनलाइन कक्षाएं भी हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में संचालित करेगा। बीते जेपीएससी में
7वीं से 10वीं में संस्था से 70 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की थी। साथ ही साप्ताहिक करेंट अफेयर्स की कक्षाएं भी सभी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध की जाएगी। मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर, झारखंड हेड अविभनव मिश्रा, झारखंड
कोऑर्डिनेटर अनुराग मिश्रा, उज्जवल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।