रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल परिसर में रंगारंग बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में यूएसए फ्लोरिडा में कार्यरत सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संजय कुमार विभागाध्यक्ष (फिजिक्स) सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची आमंत्रित थे। मेले का उद्घाटन अरुण कुमार ने फीता काट कर किया।
मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ ही मेले का शुभारंभ एक स्वागत नृत्य के साथ हुआ।
मेले में गेम ज़ोन, फूड ज़ोन, टैटू मेकिंग, झूले, जादू के शो शूटिंग, पुस्तक मेला के साथ ही मनोरंजन के अन्य सभी साधन मौजूद थे।
लकी ड्रॉ के कूपन
मेले में लकी ड्रॉ के कूपन भी उपलब्ध थे जिससे लोगों ने बहुत सारे इनाम जीते। मेले का मुख्य आकर्षण रांची के विभिन्न प्ले स्कूलों के बच्चों के बीच इंटर स्कूल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता था, जिसमें बच्चों ने भाग लिया तथा मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों को उनके प्रदर्शन के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं स्थान प्राप्त हुए।
मेले में रांची के सुप्रसिद्ध गायक युवराज मिश्रा, गिटारिस्ट रितु राग तथा गायिका राधिका रानी विशेष तौर पर आमंत्रित थे, जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया तथा मेले में चार चांद लगा दिए।
टैलेंट हंट शो भी था
मेले में अभिभावकों के लिए ओपन स्टेज टैलेंट हंट शो भी था जिसमें उन्होंने अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
खाद्य पदार्थों के स्टॉल में लोगों ने तरह-तरह की खाद्य सामग्रियों का मज़ा लिया तथा गेम ज़ोन में अलग-अलग तरह के खेलों का भरपूर आनंद उठाया। गेम ज़ोन में हूपला, सिक्का उछालो, शूटिंग, बिंदी लगाओ, पिरामिड जैसे खेल थे। इसके साथ ही मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों का भी बच्चों ने खूब मज़ा लिया।
पुस्तक मेले को अभिभावकों और बच्चों ने बहुत पसंद किया तथा उन्होंने अपनी पसंद की पुस्तकें भी ख़रीदीं।
रंग बिरंगे टैटू बनाने के लिए भी बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मेले में भारत तथा साउथ अफ्रीका के मैच का सीधा प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था। काफी संख्या में लोगों ने उस लाइव क्रिकेट मैच को देखा। मेले में रांची के कई प्ले स्कूल की प्राचार्या तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कुल मिलाकर मेला पूर्ण रूप से सफल रहा।