रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल में सत्र 2023-2024 के 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप कुमार झा, विद्यालय के निदेशक एडमिनिस्ट्रेटिव प्रबीर दयाल एवं एकेडमिक एडवाइजर बीके सिंह सर मौजूद थे। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की शुभकामनाएं दी तथा परीक्षा में समय का सदुपयोग कैसे करें इसके लिए टिप्स भी दिए। सैदव आगे बढऩे के लिए कांटे भरे रास्तों पर चलना पड़ता है, हमें कभी भी रुककर हार नहीं जाना चाहिए बल्कि सतत प्रयास करने रहना चाहिए ऐसा प्राचार्य महोदय ने सबों को शिक्षा दी।

नाटक का मंचन

इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा नृत्य एवं नाटक का भी मंचन हुआ। इस अवसर पर मिस्टर जी एंड एच की उपाधि सुशांत महतो को दिया गया तथा मिस जी एंड एच की उपाधि अदिति कुमारी को दिया। इस अवसर पर मिस फेयरवेल दुआ रजत तथा मिस्टर फेयरवेल वैभव केसरी चुने गए। इस अवसर पर एकेडमिक एडवाइजर

बीके सिंह ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी प्रश्नों को विवेक के साथ करने की सलाह दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राची कुमारी तथा दिव्या कुमारी ने किया