रांची(ब्यूरो)। एलए गार्डेन हाई स्कूल, लोअर चुटिया रांची में कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल दी गई। संचालन 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट्स ने किया। शुरुआत तिलक लगाकर सभी विद्यार्थियों के अभिवादन से हुई। बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें वेलकम डांस, स्कूल लाइफ ड्रामा, शायरी आदि प्रमुख थे। कक्षा 9 के छात्रों द्वारा नाटू-नाटू गाने पर मनमोहक प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। लॉटरी के माध्यम से कक्षा 10वीं के लिशा माजी को क्वीन व अभिषेक राज को किंग के खिताब से नवाजा गया। वहीं कक्षा 12वीं से रीतिका क्वीन व सूरज पुराण को किंग का खिताब मिला। इस दौरान स्टूडेंट्स के बीच काफी उत्साह दिखा। सीनियर स्टूडेंट्स ने एक ओर जहां जूनियर के प्रति अपना स्नेह दिखाया वहीं जूनियर्स ने भी सीनियर्स का रेस्पेक्ट करते हुए विदा किया।
एग्जाम तक मोबाइल से रहें दूर
प्राचार्य टीके गुप्ता ने आने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पढ़ाई पर कैसे फोकस करना है। एकाग्रता भंग नहीं होने देना और सबसे जरूरी स्मार्टफोन से परीक्षा खत्म होने तक दूरी बनाए रखने की सबको सलाह दी। विद्यार्थियों को टाइम मैनजमेंट सही प्रकार से कर कैसे परीक्षा में रिजल्ट बेहतर कर सकें, इसके बारे में भी चर्चा की। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह के रूप में फाइल दी गई। सभी शिक्षकों ने अच्छे नंबर से पास होने का आशीर्वाद दिया। मौके पर अंजलि महतो, रीता पुराण, शशि कुमार, अमरेश सिंह, विवेक सुमन, विशाल कुमार, विशाखा कुंडू, आशीष कुमार, रूचि कुमारी, नेहा सिंह आदि उपस्थित थे।