रांची (ब्यूरो) । बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-7 के पांचवें दिन का पहला मैच शुक्रवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में रात आठ बजे से दूधिया रोशनी में बिग शॉट एवं कृष्णा फाइटर्स के बीच खेला गया, जिसमें कृष्णा फाइटर्स की टीम 6.2 ओवरों में 38 रन बना कर ऑल आउट हो गई। बिग शॉट की टीम ने जतिन बेदी और मोहित सुखीजा की सूझ बूझ भरी पारी से इस लक्ष्य को 5.4 ओवरों में हासिल कर पांच विकटों से जीत हासिल की.पीयूष तलेजा को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.दूसरा मैच खालसा सुपर किंग्स और जेएमडी लायन्स के बीच खेला गया जिसमें जेएमडी लायन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए एवं लक्ष्य का पीछा करने उतरी खालसा सुपर किंग्स की टीम ने एकमात्र विकेट खोकर 4.4 ओवरों में मैच जीत लिया.हेमंत दुआ मैन ऑफ द मैच बने।

79 रनों का विशाल

अंतिम मैच में किंग्स आर्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और गोल्डन बुल्स की टीम को 55 रनों पर रोककर 24 रनों से जीत प्राप्त की.किंग्स आर्मी के अश्विन किंगर 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलते हुए दो विकेट भी हासिल किए और इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने। मैच के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। बच्चे एवं महिलाओं समेत सभी दर्शकों ने हर चौके - छक्के पर तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। खानपान के लिए लगाए गए सभी स्टॉल पर भी भारी भीड़ रही। संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के खिलाडिय़ों का चयन 10 मई को संपन्न ऑक्शन की प्रक्रिया के जरिए हुआ था और इस ऑक्शन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सी पंकज मक्कड़ एवं उनकी टीम के सीए दीपक पटेल,सीए प्रवीण शर्मा, सीए विनय विभाकर, दीपाली अरोड़ा और अनीषा मिढा को संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा, किशोरी पपनेजा, मुकेश बजाज एवं जितेंद्र मुंजाल ने एप्रिशिएसन मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।