सावन की पहली सोमवारी आज, कोविड को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है रोक

रांची: सावन का पावन महीना रविवार से शुरू हो गया। 26 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है। इस बार इस पवित्र माह में चार सोमवारी पड़ रही है। सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक चलेगा। कोरोना काल में इस बार भी भक्तों को ऑनलाइन ही पहाड़ी बाबा के दर्शन करने पड़ेंगे, क्योंकि कोविड को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है। इसलिए श्रद्धालुओं से मंदिरों में नहीं जाने की अपील की गई है। शिव भक्त यू-ट्यूब और पहाड़ी मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाबा का दर्शन कर सकेंगे। सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मंदिर में 6 दंडाधिकारी और 90 सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

मंदिर का पट नहीं खुलेगा

कोरोना को देखते हुए पहाड़ी मंदिर का पट बंद रहेगा। सुबह 4.30 बजे सरकारी पूजा का आयोजन होगा। सरकारी पूजा के बाद लाइव दर्शन शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पहाड़ी मंदिर में इस बार बाबा का चढ़ा हुआ गमछा और तौलिया भी उपलब्ध रहेगा। 201 रुपए जमा कर भक्त इसे ले सकते हैं। राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं।

सबकुछ होगा पर ऑनलाइन

लाइव दर्शन के लिए इस लिंक पर जाएं

https://www.youtube.com/channel/UC_5LcXhuM8p8NRJWllhnaDA

रूद्राभिषेक राशि (1100 रुपए) जमा करने के लिए लिंक

https://paharimandirRANCHI.com/booking/rudra.php

विशेष पूजा के लिए राशि (101 रुपए) जमा करने के लिए लिंक

https://paharimandirRANCHI.com/booking/visheshpujan.php