रांची : राज्य में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से 24 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बीच 12 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में इसके चार और मरीज मिले हैं। इनमें एक की जांच में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन ब्लैक फंगस के संदिग्ध हैं। अबतक राज्य में इसके पुष्ट मामले बढ़कर 79 हो गए हैं, जबकि 51 संदिग्ध मरीज हैं। अबतक 25 लोगों की जान ब्लैक फंगस से गई है, जबकि 37 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में ब्लैक फंगस से मृत्यु की दर 40 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 60 प्रतिशत है। बता दें कि इससे होनेवाली मौत की दर 50 से 60 प्रतिशत होती है।

रिवाइज्ड गाइडलाइन जारी

इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के राज्य नोडल पदाधिकारी (आइईसी) सिद्धार्थ त्रिपाठी के अनुसार केंद्र के निर्देश पर कोरोना मरीजों के इलाज करनेवाले चिकित्सकों व अस्पतालों के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें मरीजों में ब्लैक फंगस की पहचान के लिए चेकलिस्ट भी दिए गए हैं, ताकि समय पर संक्रमण की पहचान कर मरीज का इलाज शुरू किया जा सके। इसमें 35 ¨बदुओं पर मरीजों पर नजर रखने को कहा गया है। मरीजों को स्टेरायड देने को लेकर भी आवश्यक सुझाव दिए गए है। वहीं, मरीज से यह भी जानकारी लेने को कहा गया है कि कहीं वह पूर्व से होम आइसोलेशन में रहते हुए या कहीं और इलाज कराते हुए स्टेरायड तो नहीं ले रहा है। अस्पतालों में इंफेक्शन कंट्रोल तथा हाइजिन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।