RANCHI: झारखंड में कोरोना वायरस ने संक्रमण के मामले में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को 5 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव की पहचान और पुष्टि हो चुकी है। जबकि 2117 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने पांच नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की है। इन 24 संक्रमित लोगों में सर्वाधिक रांची-बोकारो में 8-8 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि हजारीबाग में कोरोना संक्रमण के दो मामले और कोडरमा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। इधर, सोमवार को रांची के हिंदपीढ़ी निवासी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई। वहीं, चौथा मरीज गिरिडीह व पांचवां बोकारो जिले का रहने वाला है। कोरोना नियंत्रण कक्ष, झारखंड के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिन 19 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, उनमें 2 की मौत हो गई। जबकि 17 में अब भी संक्रमण बरकरार है।

दो पुरुषों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस से मरने वाले दोनों मरीज पुरुष हैं। रांची के हिंदपीढ़ी मस्जिद से पकड़ी गई मलेशिया की महिला, किडनी की बीमारी से जूझ रही महिला और बोकारो के तेलो गांव में बांग्लादेश की तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटी महिलाओं की पहचान अबतक कोरोना पॉजिटिव के रूप में की गई है, जबकि पुरुषों में रांची के हिंदपीढ़ी के एक कोरोना संक्रमित और बोकारो के गोमिया में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।