रांची (ब्यूरो): इस ब्रिज के बनने में 33 लोगों की रैयती जमीन भी ली जाएगी। सिरमटोली फ्लाइओवर के लिए सरकार 33 रैयतों से 2.302 एकड़ जमीन लेगी। जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित कर ली गई है। सभी रैयतों को जिला प्रशासन की ओर से नोटिस दिया जाएगा। उनको इस जमीन को बेचने से मनाही की जाएगी। इसके बदले में सरकार उनको मुआवजा देगी।

आपत्ति दर्ज करा सकते हैं

जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रारंभिक अधिसूचना के मुताबिक, रैयत 60 दिनों में अपनी जमीन के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष दर्ज करा सकेंगे।

तीन मौजा की जमीन

इस योजना के लिए मौजा सिरम में 0.555 एकड़, मौजा डोरंडा में 1.06 एकड़ और मौजा कडरु में 0.687 एकड़ जमीन लेनी है। इस तरह शहर और अरगोड़ा अंचल की जमीन ली जाएगी। इन तीनों मौजा के अंतर्गत वार्ड संख्या 14, 15, 44 और 45, थाना संख्या 210, 223 और 208 की जमीन ली जा रही है। मौजा सिरम में केंद्रीय सरना समिति की भी कुछ जमीन ली जाएगी।

इन लोगों की ली जाएगी जमीन

फ्लाईओवर के लिए शोशिला, लुशी कुजूर, राधा स्वामी सत्संग व्यास, अनुपम तिडू, निमी सोय, अग्नेय राजन तिर्की, हरविंदर कौर, सुरजीत सिंह, किरण दुलारी एक्का, सुवश कुंवर, रोहित हंस, प्रभा लकड़ा की जमीन है। वहीं, डोरंडा मौजा में रूप कुमारी देवी, मन्नू कांदू, परमा सिंह, नलिनी मुखर्जी, डोरंडा नोटरी फाइल एरिया, बाबू गंगा प्रसाद बुधिया, हीरा लाल मारवाड़ी, डॉ विधान प्रसाद मजुमदार और एक गैरमजरुआ भूखंड लिया जा रहा है। कडरू मौजा में तीन भूखंड गैर मजरूआ मालिक की जमीन ली जा रही है।

पशुपालन विभाग और जैप की जमीन भी लेगी

फ्लाइओवर निर्माण के लिए सरकारी भूखंड का भी अधिग्रहण किया जाना है। सिरमटोली चौक के आगे पशुपालन विभाग की जमीन को भी चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही सरकारी बस डिपो की जमीन लेनी है। इसके अलावे राजेंद्र चौक के आगे जैप की भी जमीन ली जाएगी।