रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में एक और ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है। सिरम टोली से राजेंद्र चौक होकर मेकन चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर का काम एलएनटी कंपनी ने शुरू कर दिया है। पशु अस्पताल के सामने से पिलर के लिए मशीन से खुदाई का काम भी शुरू हो गया है। यहां दो मशीनें 24 घंटे काम कर रही हैं। पिलर का निर्माण शुरू होते ही दोनों साइड से सड़क की घेराबंदी भी की जाएगी।

पिलर का काम शुरू

सिरम टोली से राजेंद्र चौक होकर मेकन चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई 2.34 किलोमीटर होगी। इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग करा रहा है। इसके निर्माण की जिम्मेदार एलएनटी कंपनी को दी गई है। फ्लाईओवर बनाने में 271 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कार्यकारी एजेंसी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पटेल चौक से सिरम टोली चौक के बीच तीन जगहों पर सड़कों के बीचोबीच पिलर का काम शुरू हो गया है।

फ्लाईओवर बनने से नया विकल्प

फ्लाईओवर के बन जाने से मेन रोड ओवरब्रिज के समानांतर लोगों को नए रूट का विकल्प मिल जाएगा। नए आरओबी के डोरंडा राजेंद्र चौक स्थित अग्निशमन कार्यालय से शुरू होकर रेलवे लाइन के ऊपर से पटेल चौक होते हुए सीरमटोली चौक तक जाएगी। इसके बन जाने से मेन रोड, क्लब रोड, कडरू और स्टेशन रोड में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक का दबाव कम होगा। राजेंद्र चौक, डोरंडा और कडरू चौक को जोडऩे वाला पुराना आरओबी जर्जर हो चुका है। मेन रोड ओवरब्रिज का ट्रैफिक लोड भी कुछ हद तक नए ओवरब्रिज पर डायवर्ट हो जाएगा।

कम होगा जाम

नए आरओबी के निर्माण के बाद राजेंद्र चौक की ओर से जिन गाडिय़ों को बहूबाजार या रांची रेलवे स्टेशन की ओर जाना होगा, उनको मेन रोड में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं कांटाटोली, बहूबाजार और रेलवे स्टेशन की ओर से डोरंडा की ओर आने वाली गाडिय़ां भी क्लब रोड और मेन रोड में प्रवेश नहीं करेंगी। मेनरोड में सुजाता चौक से ओवरब्रिज तक लगने वाला जाम भी कम होगा।

तीन सड़क पर काम

रांची शहर में फि लहाल तीन अहम सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। दो फ्लाईओवर और एक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। एनएचएआई के माध्यम से एलिवेटेड कॉरिडोर और पिस्का रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम कराया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार के स्तर पर सिरम टोली से राजेंद्र चौक होकर मेकन चौक तक फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू हो गया है।