रांची (ब्यूरो) । रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आजाद बस्ती में एक गाला फूड फेस्ट का आयोजन किया गया, $जिसमें स्कूल के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आगाज पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की द्वारा किया गया$ मौके पर उन्होंने कहा की रेड सी इंटरनेशनल स्कूल के फ़ूड फेस्टिवल में शामिल होना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव है। छात्रों की रचनात्मकता और रसोईघर कौशल में वृद्धि को देखकर प्रेरणा महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि अद्वितीय समारोह ने साकारात्मक शिक्षा का महत्व बढ़ाया और छात्रों को विभिन्न भोजनों का आनंद लेने का एक नया तरीका सिखाया$
प्रैक्टिकल अनुभव जरूरी
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दयानंद कुमार थाना प्रभारी लोअर बाजार ने भी सभी स्टॉल घूम कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया$ उन्हों ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ साथ जीवन के प्रैक्टिकल अनुभवों से भी रूबरू करना जरूरी है।
कार्यक्रम का उद्देश्य था की बच्चों को उनके भविष्य के लिए तैयार करना था तथा उन्हें यह बताना था कि वे किस प्रकार बिजनेस में अपना भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम में कुल 6 स्टॉल लगाए गए थे जो पूरी तरह से थीम पर बनाए गए थे, जिसमे झारखंड एवम बिहार थीम, इंडियन थीम, कॉन्टिनेंटल थीम, स्ट्रीट फूड थीम, ड्रिंक्स एवम डेजर्ट थे $इस आयोजन में भारतीय और झारखंडी भोजनों का बहुसंख्यक स्वरूप था जो छात्रों की सोच और रचनात्मक प्रतिभा को प्रकट करता है$ कार्यक्रम में आरफा,तहसीन, आसफा, जिकरा,सारा, आफिया,दिलशान, फाज़,अजमत,हुजैफा,रेहान,अनस,अरहान रौनक,फलक, अशद,फरहान, अलिश्बा, सारा,मिस्बाहुल, शाकिब,अबूरेयन समेत अन्य छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रधानाध्यापिका सोनी सितारा केरकेट्टा की अहम भूमिका रही$ स्कूल के निदेशक एमएन ज़ुबैरी ने कहा कि यह फ़ूड फेस्टिवल एक सांस्कृतिक आदर्श के रूप में उभरा है, जिसने स्वाद और विचारशीलता का संगम दिखाया$ कार्यक्रम में तमन्ना, साइका, साइमा, सना, सादिया, अतिका, चंदा, खुशनुमा, मनोवर,जहनी,कुलसुम,किरन,नाज,सदफ,सजरा,सुचिता,इंशा और शहमा समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए।
डिबेट कॉम्पटीशन में शिफा फर्स्ट
झारखंड मुस्लिम माइनॉरटि स्कूल एसोसिएशन के द्वारा लिटिल एंजल स्कूल पुंदाग में एनुल समारोह का आयोजन किया गया$ जिसमें मौलाना अजाद के जन्मदिन पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रीम रोज पब्लिक स्कूल बड़ागाई रांची के बच्चों ने भाग लिया$ इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रीम रोज पब्लिक स्कूल बड़ागाई की छात्रा शिफा परवीन और अन्य छात्रो को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया$ प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यालय के निर्देशक मोजाहिदुल इस्लाम और प्राचार्या ईस्मत इस्लाम ने वाद विवाद प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं हैं$