रांची (ब्यूरो) । नए सत्र के लिए रविवार को ब्रदर्स ऐकेडमी के विभिन्न कोर्स में नामांकन हेतु जी-सैट प्रवेश परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। प्रवेश परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न सत्रों में कुल मिलाकर 1437 से ऊपर की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के पैटर्न और पूछे गए प्रश्नों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पैटर्न की परीक्षा से ही वास्तविक मेधा का चयन संभव है। नए सत्र के लिए 9 अप्रैल -24 से बैच शुरू होंगे।
जो छात्र आज की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, वे ब्रदर्स एकेडमी की अगली ग्रैंड - स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (जी-सैट) 26 नवंबर-2023 में भाग ले सकते है जो की ऑफलाइन मोड में नए सत्र के लिए आयोजित की जाएगी। जी-सैट आवेदन पत्र ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। साथ ही आवेदन पत्र रांची में हमारे लालपुर या डोरंडा परिसर से भी प्राप्त किए जा सकते हैं और भरे जा सकते हैं। केवल पहले 2000 आवेदकों के लिए पंजीकरण नि:शुल्क है (इसके बाद 500 रुपये)जी-सैट बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये परीक्षा ही आइआइटी जी और नीट कोचिंग के लिए ब्रदर्स ऐकेडमी में नामांकन कराने का एकमात्र तरीका है।
ब्रिजफोर्ड में इंटर स्कूल कॉम्पटीशन
ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना, रांची में 7 नवंबर से 9 नवंबर, तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है।
विशेष कार्यक्रम जिसका शीर्षक नवरत्न है। भारत के विश्व प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम पर आधारित है और प्रतियोगिताओं के विषय इन्हीं से सम्बंधित हैं।
इनमें तेनालीरामन -स्टैंड अप कॉमेडी, व्यास - स्टोरी टेलिंग, क़लाम -इन्वेंटर, सत्यजीत राय - शॉर्ट फि़ल्म, कबीरदास - कविता लेखन, कालिदास - नाटक, मिल्खा - बाधा दौड, तानसेन - वाद्य यन्त्र वादन, बीरबल - क्विज,
23 स्कूल ले रहे भाग
इस इंटर स्कूल कॉम्पटीशन में 23 स्कूल ले रहे हैं। भाग लेने वालों स्कूलों में सच्चिदानंद ज्ञानभारती मॉडल स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, जी एंड एच स्कूल, संत माइकल स्कूल, संत अरविंदो एकेडमी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा, नीरजा सहाय पब्लिक स्कूल, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना रांची, लोयोला कान्वेंट स्कूल बूटी मोड़ रांची, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल सुरेंद्रनाथ सेनटेनरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल,लेडी के.सी राय मेमोरियल स्कूल, आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर, विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल,ओ डी एम सफायर ग्लोबल स्कूल।
योग्यता के अनुसार प्रदर्शन
तीन दिवसीय प्रतियोगिता चलने के बाद 10 नवम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे संजय कुमार सिन्हा, एक्जि़क्यूटिव डायरेक्टर (कॉमर्शियल) ऑरगनाइज़ेशन, मेकॉन, रांची में
विशिष्ट अतिथि होंगी संध्या सिन्हा, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ होम साइंस केसीबी कॉलेज, बेड़ो, विद्यालय प्रबंधन समिति, वाइस चेयर पर्सन, प्राचार्या के मार्ग निर्देशन पर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।