रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज, रांची, भूगोल विभाग के तत्वावधान में यूजी 5 और पीजी 3 के 95 विद्यार्थी, लघु भौगोलिक यात्रा के लिए गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली - शिमला- मनाली के लिए रवाना हुए (8 दिनों की)। विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता पॉल ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी को खुशहाल, स्वस्थपूर्ण, शैक्षणिक यात्रा हेतु शुभकामना दी। साथ ही कॉलेज प्राचार्य डॉ। मनोज कुमार ने भी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामना देकर विदा किया। भौगोलिक यात्रा की अध्यक्षता डॉ रीना कुमारी (सहायक व्याख्याता), राजेश डांग (सहायक व्याख्याता) एवं विभाग सहकर्मी प्रदीप प्रजापति के द्वारा की जा रही है।

एजी चर्च स्कूल में बंटा सर्टिफिकेट

कोकर डेला टोली स्थित एजी चर्च हाई स्कूल में पिछले दिनों असेंबली ऑफ गॉड चर्च हाई स्कूल तिरिल डेला टोली कोकर रांची में एक इनोवेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया गया था, जो दैनिक जागरण आइनेक्स्ट द्वारा आयोजित किया गया था। इस टेस्ट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्राचार्य अजय कुजूर एवं उप प्राचार्य देवघरिया उरांव द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। प्राचार्य ने छात्रों की भागीदारी की सराहना की और उन्हें ऐसे परीक्षणों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रमाण पत्र वितरित होने से छात्र-छात्राएं खुश दिखे।