RANCHI: एक युवती के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराने के लिए उसके परिजन दो दिनों से कांके थाने का चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। रविवार को जब गुस्साए स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। जमकर नारेबाजी की तो एफआईआर दर्ज करने को पुलिस राजी हुई। फिलहाल, पुलिस युवती का मोबाइल लोकेशन निकाल रही है।

डीएसपी कर रहे मॉनिटरिंग

इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की। इस केस की मॉनिटरिंग डीएसपी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। युवती के परिजनों ने अपहरण का आरोप कांके चूड़ीटोला के रहने वाले सद्दाम अंसारी पर लगाया है। अगवा युवती की बड़ी बहन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या है मामला

प्राथमिकी में बड़ी बहन ने बताया है कि मेरे छोटे भाई का सद्दाम के साथ दो अगस्त को झगड़ा हुआ था। उसी दिन उसने बहन को उठा लेने की धमकी दी थी और फ् अगस्त को बहन गायब हो गई। इधर, कांके थाना पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी यह युवती एक बार लापता हो गई थी। जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला था और परिजनों के हवाले कर दिया था।