--आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्डलाइन के हवाले किया

रांची : आरपीएफ ने रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली ले जाई जा रही किशोरी को बरामद किया है। इस किशोरी को तस्कर दिल्ली लेकर जा रहे थे। ट्रेन के मुरी पहुंचने पर आरपीएफ ने ट्रेन की तलाशी ली और किशोरी को बरामद किया। किशोरी को पूछताछ करने के बाद रांची रेलवे स्टेशन लाकर रांची चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि बरामद किशोरी सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामडोली की रहने वाली है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई चाइल्डलाइन करेगी। गौरतलब है कि रांची का इलाका तस्करों के लिए हब बना हुआ है। रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से तस्कर लगातार मानव तस्करी कर रहे हैं। तस्करों ने अब एयरपोर्ट को भी जरिया बना लिया है। फ्लाइट के जरिए भी किशोरियों को दिल्ली पहुंचाया जा रहा है पिछले दिनों पुलिस ने रांची एयरपोर्ट से भी तस्करों को गिरफ्तार किया था।

चाइल्डलाइन को सौंपा

हटिया रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर के पास एक किशोरी को इधर-उधर टहलते देखा। शक होने पर उससे पूछताछ की गई। वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रही थी। गौर किया गया तो पता चला कि वह सुन नहीं पा रही है और बोलने में भी अक्षम है। घटना की जानकारी रांची चाइल्डलाइन को दी गई और किशोरी को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है। चाइल्ड लाइन के अधिकारी इस मामले को देख रही हैं।

--