रांची(ब्यूरो)। सिटी में चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी इलाके से ऐसी वारदातें सामने आती रहती हैं। पुलिस कई अपराधियों को चोरी और स्नेचिंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। इसके बाद भी ऐसी वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही है। लेकिन अब लड़कियां भी चोरी व स्नेचिंग जैसी वारदात को अंजाम दे रही हैं, ये चौकाने वाली बात तो है ही। दरअसल अबतक चेन स्नेचिंग और चोरी में पुरुष अपराधियों की संलिप्तता पाई गई हैं। लेकिन हाल में यह खुलासा हुआ है कि ऐसे कांड में महिलाएं भी पीछे नहीं है। महिलाएं भी चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी वारदात को अंजाम दे रही हैं। इन दिनों स्नेचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देने में महिलाएं भी एक्टिव हो गई हैं, इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस के हाथों दो महिलाएं चढ़ीं। बीते दिनों सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सिटी में होने वाले क्राइम में अब वूमेन पॉवर भी अपना योगदान दे रहा है। महिला होने के नाते इन पर जल्दी कोई शक नहीं करता और बड़ी आसानी से कांड को अंजाम देकर महिलाएं निकल जाती हैं।

मां-बेटी करती थी चोरी-स्नेचिंग

सुखदेव नगर थाना पुलिस के हाथ लगी दो महिलाओं ने बताया कि दोनो रिश्ते में मां-बेटी हैं और कई दिनों से ऐसे काम में शामिल हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले मधुकम सब्जी मार्केट से एक स्कूटी की चोरी हो गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी। पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो उसमें स्कूटी चोरी करते हुए दो महिलाओं की तस्वीर देखी गईं। इसके बाद पुलिस दोनों को पकडऩे में सफल रही। पुलिस ने बताया कि इन दोनों द्वारा चोरी और स्नेचिंग की और भी कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। लेकिन महिला होने के कारण किसी को इन पर शक नहीं हुआ, जिसका फायदा उठाकर ये लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देती रहीं। इस बीच सुखदेव नगर में एक स्कूटी को चोरी करते हुए इनकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई और फिर इन्हें दबोच लिया गया। पकड़े जाने के बाद इनकी निशानदेही पर स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में ये बातें सामने आईं कि दोनों महिला मां-बेटी हैं।

दस हजार रुपए मेें बेचा करती थी चोरी के वाहन

आरोपियों में पूनम देवी 44 वर्ष और अन्नू कुमारी 21 वर्षीया शामिल हैं। दोनों रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर की रहने वाली हैं। दोनों महिलाए बाइक या चोरी कर उसे किसी निश्चित स्थान पर रख दिया करती थीं। कुछ समय गुजर जाने और मामला ठंडा पडऩे के बाद वो उस वाहन को बेच दिया करती थीं। इनका नेटवर्क उन क्रिमिनल्स के साथ भी है जो लगातार चोरी-छिनतई में जेल जाते रहते हैं। इनकी मदद से ही महिलाएं चोरी के सामान को ठिकाने लगाती थीं। चोरी के वाहन के बदले महिलाओं को दस हजार रुपए मिलता था। हालांकि महिलाओं के इस काम में कौन इनका साथ देता था, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

थाना के पास ही बाजार अनसेफ

बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में चोरों का गैंग एक्टिव रहता है। कोई गाड़ी तो कोई दूसरे सामान पर नजर बना कर रखता है। मौका मिलते ही सामान लेकर गिरोह के सदस्य गायब हो जाते हैं। मधुकम सब्जी मंडी से पहले भी वाहन चोरी की शिकायतें आती रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सब्जी मार्केट से सटकर ही सुखदेव नगर थाना स्थित है। इसके बाद भी वाहनों की चोरी में विराम नहीं लग रहा है। पुलिस अपने थाना के बगल में ही सब्जी मंडी में लोगों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रही है। मार्केट के दुकानदारों का भी कहना है कई बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। मार्केट के दुकानदारों ने ही मिलकर यहां सीसीटीवी लगवाया है। सुरक्षा के नाम पर एक पुलिस कर्मी भी यहां मौजूद नहीं रहता है।