रांची (ब्यूरो) । फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में बुधवार को 20वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं केक कट कर किया गया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सचिव जीनत कौशर निदेशक डॉ शाहीन कौशर सोसाइटी के मेंबर डॉ नाजनीन कौशर उपस्थित हुए। संस्थान का स्थापना 07 फरवरी 2004 मे हाज़ी एहसान अंसारी द्वारा किया गया। संस्थान के संस्थापक ने नर्सों की कमी को देखते हुए 2004 में जीएनएम नर्सिंग 20 सीटों से शुरू किया गया।

संस्थान के 20 वर्ष

संस्थान के सचिव जीनत कौशर ने कहा संस्थान के 20 वर्ष सफलतापूर्ण पूरा हुआ। 2004 में एक कोर्स जीएनएम से शुरू किया था और 2024 में फ्लोरेंस ग्रुप में 16 कोर्स की पढाई जिसमें नर्सिंग, पारामेडिकल, फार्मेंसी का करवाया जाता है एवं संस्थापक हाजी एहसान अंसारी के सपनो को सहकार करते हुए हर वर्ष जुलाई में हाजी एहसान अंसारी छात्रवृत्ति प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति देकर पढ़ाई करवाया जाता है। मौके पर निदेशक डॉ शाहीन कौशर, डॉ ननीन कौशर, ज्योति गलोरया, बिन्हा, विनीत, सुधीर कुट्टिया, शिखा श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश हिमांशु, आल्या खान, शोऐब अख़तर, रोहिनी, प्रतिभा, वर्षा कुमारी, शेरून शफाली, प्रियतोष रंजन, कलाम अंसारी, सादिक अंसारी, शशि कुमार, आशीष कुमार, संजना एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं।