रांची (ब्यूरो) । गोल रांची के छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। गोल धनबाद के सेंटर हेड संजय आनंद ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड से 700 माक्र्स में 11,690 699 माक्र्स में 27,680 689 माक्र्स में 48, 670-679 माक्र्स में 70,650-669 माक्र्स में 80, 650-659 माक्र्स में 79, 650-120 मार्कस में कुल 315 छात्र आए हैं। हीनू रांची के हेड काली प्रसाद ने बताया कि गोल के छात्रों में नीट 2024 के रिजल्ट में ऑल इंडिया में टॉप रैंकर्स देने की परम्परा को जारी रखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीट में झारखंड के अधिकतर टॉपर्स गोल इंस्टीट्यूट से ही हैं। केशव सौरव समदर्स, माक्र्र्स-715, ऑल इंडिया जेनरल रैंैंक 98 एवं कैटेगरी रैंंक 24. गौरव कुमार, माक्र्स-710, ऑल इंडिया जेनरल रैंैंक 491 एवं कैटेगरी रैंक 142, शुभम कुमार माक्र्स 710, ऑल इंडिया जेनरल रेक-517 एवं कैटेगरी रैंंक 145, लिखिल कुमार गुप्ता, माक्र्स-706, ऑल इंडिया जेनरल रैंैंक 757 एवं कैटेगरी रैंक-229, सौरव कुमार माक्र्स-705, ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1361 एवं कैटेगरी रैंक-437,

हेमा को जेनरल रैंैंक 1414

सैफ अली, माक्र्स-705, ऑल इंडिया जेनरल रैंैंक-1062 एवं कैटेगरी रैंक 338, हेमा मेहता, माक्र्र्स-202, ऑल इंडिया जेनरल रैंैंक 1414 एवं कैटेगरी रैंक 456, अनन्या आयुषी, माक्र्स-201, ऑल इंडिया जेनरल रैंक 1555 एवं कैटेगरी रैंक-137, मो- इर्तजा जावेद, माक्र्स-700. ऑल इंडिया जेनरल रैंक-1973 एवं कैटेगरी रैंक 678, शुभम कुमार, माक्र्स-700), ऑल इंडिया जेनरल रैंक-2321 एवं

कैटेगरी रैंक-223 प्राप्त किया है।

परिवार की तरह केयर

15 अंक प्राप्स केशव सौरव समदर्शी ने कहा कि गोल संस्थान एक परिवार की तरह केयर किया है और साथ ही क्वालिटी एजुकेशन एवं नीट के नए पैटर्न पर आधारित गोल का टेस्ट के द्वारा प्रैक्टिस ने हमें टॉपर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने सफलता का श्रेय लाता-पिता के अलावा गोल इन्स्टीट्यूट को देते हुए 710 अंक प्राप्त गौरव कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में भी गोल इंस्टीट्यूट द्वारा रेगुलर क्लास, रिविजन क्लास, टेस्ट, डाउट्स के साथ गोल के एक्सपर्ट्स के द्वारा दिशा निर्देश में हमारे सफलता में अहम भूमिका निभाया है।