रांची (ब्यूरो): रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोस्सनर कॉलेज ने योगदा सत्संग कॉलेज को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। कोरोना काल के बाद गोस्सनर कॉलेज की टीम ने पहली बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच में गोस्सनर कॉलेज के खिलाडिय़ों ने लगातार तीन सेटों में बढ़त बनाए रखा और मैच अपने नाम करने में सफल रही। फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा।

तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 22 सितंबर से 24 तक चली। गोस्सनर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर इलानी पूर्ती, खेल इंचार्ज डॉक्टर जयपाल कच्छप, प्रोफेसर हेमंत कुमार टोप्पो, डॉक्टर पी के गुप्ता, डॉ बलबीर केरकेट्टा, प्रोफेसर अमरदीप टोपनो, डॉक्टर योताम कुल्लू , प्रोफ़ेसर दीपक बारला, प्रोफेसर फ्रांसिस मुर्मू प्रोफेसर जैकब लकड़ा, प्रोफेसर जोलेन सोए, प्रोफेसर रश्मि हेमरोम, प्रोफेसर स्वाति बारला एवं अन्य टीचर हौसला अफजाई के लिए खेल देखने पहुंचे और सभी ने विजेता टीम को बधाई दी।

कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग आयोजित

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से लोवाडीह क्लब में कराटे प्रशिक्षण शिविर सह कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेसीं सुनील किस्पोट्टा और अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने सभी खिलाडिय़ों को एडवांस कुमीते और काता का प्रशिक्षण दिया। रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि आगामी आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के मद्देनजर खिलाडिय़ों के लिए विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे राज्य के खिलाड़ी अपना उम्दा प्रदर्शन कर सकें। प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाडिय़ों का बेल्ट ग्रेडिंग भी किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों ने सफलता हासिल की। ग्रेडिंग में सफल होने वाले खिलाडिय़ों में ब्रूनो कुजुर, रूबल कुजुर, मेस्सी कुजुर, राज रौनक कुजुर, सोनल कुजुर, राजनंदिनी कुजुर, विनीत बिंहा, काजल कुजुर, बिरसा विनीत कुजुर, समृद्धि कुजुर, सूर्यांशु उज्ज्वल कुजुर, प्रजोत कुजुर, पारुल प्रज्ञा कुजुर, आदित्य कुजुर, अनिकेत अर्णव कुजुर आदि शामिल हैं