रांची (ब्यूरो) । समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोग हैं, जो खुद आगे आकर आम लोगों की सेवा करते है। बगैर किसी लोभ, लालच और उम्मीद के। ऐसे लोग सिर्फ समाज के लिए अपना बेहतर से बेहतर योगदान देने में रुचि रखते हैं। ऐसे ही उत्कृष्ट लोगों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हमेशा उनका मान-सम्मान बढ़ाता रहा है। वैसी शख्सियत जो समाज के उत्थान में खुद की पूरी जिंदगी झोंक दी, लेकिन अपने लिए समय भी नहीं निकाल पाए, ऐसे लोगों को डीजे आईनेक्स्ट समय-समय पर समाज के सामने लाने का अपना दायित्व निभाता रहा है। एक बार फिर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से मंगलवार को झारखंड एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के 14 महानुभावों को सम्मानित किया गया।

मंत्री के हाथों सम्मान

हरमू रोड स्थित दो काव्स में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री के हाथों सभी अवार्डियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान बढाया गया। मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि डीजे आईनेक्स्ट का यह प्रयास काफी सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को मनोबल बढ़ेगा। साथ ही दूसरे व्यक्ति भी उन्हें देख क प्रेरित होंगे। मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सम्मान पाने वाले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कभी न कभी सफलता का सपना देखा होगा। अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर मुकाम हासिल किया। साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते रहे।

कोई स्वास्थ्य तो कोई एजुकेशन

सम्मानित हुए सभी अवार्डी अलग-अलग सेक्टर से हंै। कोई स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो कोई तो शिक्षा के क्षेत्र में मानव सेवा कर रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सभी को उनके अतुलनीय योगदान के लिए झारखंड एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस

इन्हें मिला सम्मान

डॉ अभिषेक श्रीवास्तव

लोगों को सस्ती दर पर मेडिकल सुविधा दिलाने में इनका अहम योगदान रहा है। दृढ़ संकल्प के साथ वे अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहे। ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव अपने मिशन को पूरा करने के लिए इन्होंने इसी साल कटहल मोड़ के पास स्वास्तिक ईएनटी सेंटर एंड हॉस्पिटल की स्थापना की और यह चाहते हैं कि गरीब से गरीब लोगों की पैसे के अभाव में जान ना जाए। यही कारण है कि डॉक्टर अभिषेक अपने अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत भी मरीजों का इलाज करते हैं।

आमिया कुमार

पिछले दो दशक से आमिया कुमार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैथ्स का भय स्टूडेंट्स के दिमाग से निकालने में इन्हें सफलता प्राप्त है। एजुकेशन, मैथ्स बाई आमिया के माध्यम से वे करीब 90 हजार स्टूडेंट्स को नई दिशा दे रहे हैं। इनके ऑनलाइन क्लासरूम सेशन और फेसबुक कम्युनिटी के अलावा टेलीग्राम के प्लैटफॉर्म से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

डॉ आनंद रंजन देव

1992 में डॉक्टर करुणा शाहदेव के द्वारा शुरू किया गया बाबा हॉस्पिटल विश्वस्तरीय इलाज न्यूनतम शुल्क पर लोगों को मुहैया करा रहा है। डॉ करुणा शाहदेव के बेटे डॉ आनंद रंजन देव अपनी माता के पद चिन्हों पर चलते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं।

डॉ अरुण कुमार

झारखंड के युवाओं का पिछले 17 सालों से पथ प्रदर्शन कर रहे डॉ अरुण कुमार ने हाई ग्रोथ एजुकेशन के जरिए उल्लेखनीय कार्य किया है। कभी पैसों की परवाह नहीं की और समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से कभी वंचित नहीं रहने दिया। खास बात यह है कि डॉ अरुण वंचित तबके, एसटी-एससी और ओबीसी के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी बच्चों का नामांकन देश के बड़े संस्थानों में स्कॉलरशिप के माध्यम से कराते हैं।