रांची (ब्यूरो) । पंजाबी युवा मंच द्वारा रविवार को पंजाबी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन का शुभारंभ श्री कृष्ण नगर कॉलोनी स्थित चौधरी बागान में किया गया। 7 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच दूधिया रोशनी(फ्लड लाइट) में खेले जाएंगे। कल हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित सिख धर्म के महान कीर्तनी जत्था भाई राजेंद्र सिंह जी लुधियाना वाले, रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के लोकप्रिय विधायक सीपी सिंह, टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक कृष्णा इन रिजॉर्ट के राहुल यादव, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, मनोहर लाल जसूजा एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, केसर पपनेजा, एवं मनीष मिढ़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

ये हुए उपस्थित

भव्य उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में हरविंदर सिंह बेदी, नंदकिशोर अरोड़ा, राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तालेजा रामचंद्र तालेजा ललित किंगर, संतोष चौधरी, वार्ड पार्षद अशोक यादव पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,रवनीतसिंह रवि नागपाल, अशोक गेरा, मोहनलाल अरोड़ा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, नरेश पपनेजा अश्विनी सुखीजा उपस्थित थे।

केसी फाइटर्स ने हराया

टूर्नामेंट के कल हुए 5 मैचों में केसी फाइटर्स ने जॉनी वॉरियर्स को 3 विकेट से, कृष्णा फाइटर्स ने बॉम्बस्क्वाड को 40 रनों से, जय माता दी लायंस ने 8 एलीट को 6 विकेट से, के0सी फाइटर्स ने रांची सनराइजर्स को 5 विकेट से एवं शिवाय आर्मी ने भोले ब्लास्टर्स को 34 रनों से हराया।

प्रथम दिन हुए 5 मैचों में क्रमश: गौरव अरोड़ा, मोहित सुखीजा, मिलन गिरिधर, गौरव अरोड़ा एवं मोहित मुंजाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कल के इस आयोजन में अरुण जसूजा, दीपक तलेजा, मोहित गेरा, विकास घई, धीरज किंगर, मोहित मुंजाल एवं उमंग मनुजा चंचल खत्री मयूर अरोड़ा रजत मुंजाल निखिल गिरधर नितेश किंगर रवि दुआ हेमंत दुआ नवीन जसूजा कुणाल मदनपोत्रा पुनीत अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई।

----