रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल परिसर में ग्रैंड पैरेंट दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विशाखा महंता, सोनाक्षी कुमारी शुक्ला, दीपा कुमारी, युवराज सिंह ने मन की वीणा नामक गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रेप-1 और प्रेप-2 के ब''ाों ने दादी अम्मा और मेरी दुनिया गीत पर डांस प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बागवान तू है, तू ही तो जन्नत मेरी गीत पर भी डांस प्रस्तुत किया गया। मौके पर प्रबंधकाचार्य बीके सिंह ने परिवार के पेरेंट की महत्ता और निदेशिका टी प्राणिग्रही ने सीबीएसई द्वारा आयोजित विद्यालयी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 10वीं वर्ग की रीधि कुमारी ने 3000 मीटर मैराथन दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप कुमार झा ने ब'चों को दादा दादी का सम्मान करने को कहा और बुजुर्गों की महत्ता के बारे में बताया।
सेंट जेवियर्स कॉलेज में डिस्कशन
सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची के राजनीति विज्ञान विभाग ने जीन मोनेट मॉड्यूल के सहयोग से, यूरोपीय संघ के प्रतिष्ठित इरास्मस़ कार्यक्रम द्वारा सह-वित्त पोषित, यूरोपीय संघ संरचनाएं, प्रक्रियाएं और चुनौतियां विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कि या जा रहा है। सम्मेलन में शोधकर्ताओं के लिए विचारोत्तेजक चर्चाओं, व्यावहारिक चर्चाओं का एक मंच रहा है। सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को राजनीतिक विचारों, नीति निर्माण परिदृश्यों और राजनीति विज्ञान और अन्य विषयों के साथ यूरोपीय संघ के जुड़ाव के विभिन्न आयामों पर केंद्रित था।
विभिन्न क्षेत्रों की प्रस्तुतियां
सम्मेलन में विषयों और विचारों की विविधता सुनिश्चित की गई, क्योंकि इसमें अर्थशास्त्र, साहित्य और समाजशास्त्र के विभिन्न क्षेत्रों की प्रस्तुतियां शामिल की गईं, जिससे छात्रों और अनुसंधान विद्वानों को व्यापक परिप्रेक्ष्य प्राप्त हुआ।
सम्मेलन में यूरोपीय समाज, संस्कृति, साहित्य राजनीति और बहुसंस्कृतिवाद से संबंधित विविध विषयों पर परिचर्चा हुई। इसमें कुल 58 प्रतिभागी थे और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के बीच विचारों के गतिशील आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हुए अपने ज्ञान और अनुभव साझा किए।