रांची (ब्यूरो) । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 136 वें जन्म दिवस को जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया$
सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल दयानंद प्रेक्षागृह में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं सोनी वर्मा, मेकॉन के वरीय प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) निर्मला कुमारी, उत्पल चक्रवर्ती एजीएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर) मेकॉन, प्रधानाचार्य समरजीत जाना, विद्यालय के उप प्राचार्य एसके झा, बीएन झा, संजय कुमार, वरीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर देश के महान शिक्षविद् को श्रद्धा सुमन अर्पित किया$
लोक-नृत्य ने बांधा समां
छात्रों ने गुरु वंदना गाकर वातावरण को गुरुभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया$ छात्र-छात्रों के सिंथेसाइजऱ और गिटार की जुगलबंदी पर सामूहिक गायन एवं गरबा और राजस्थानी लोक-नृत्य ने समां बांध दिया।
टीचर हुए सम्मानित
विद्यालय में 15 वर्षों का शैक्षणिक सेवाकाल पूर्ण करने वाले अध्यापकों में श्रीमती सुनीता डे, सीमा भाटिया, सुनीता कुमारी सिंह, बिपरेंद्रनाथ शाहदेव, शालिनी सिंह और जयंत कुमार जायसवाल को मंच पर अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया$
प्राचार्य समजीत जाना ने विद्यालय के सभी गणमान्य आगंतुकों का स्वागत किया$ शिक्षा दान, महादान के द्वारा भारतीय शिक्षा की परंपरा और संस्कृति पर प्रकाश डाला$ उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा की आधारशिला है$ गुणवत्तापूर्ण और कुशल शिक्षक के बिना शिक्षण संस्थान, पाठ्यक्रम, पठन-पाठन की सहायक सामग्रियां और योजनाएं सब निरर्थक हैं$ हमें गर्व है कि हमारे पास कई वर्षों के अनुभवी प्राप्त और मूर्धन्य शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय उत्तरोत्तर अच्छे परिणाम देता चला आ रहा है$
हर कोई है टीचर
मुख्य अतिथि संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर व्यक्ति अपने आप में एक शिक्षक हैं$ उन्होंने इस भौतिकवादी युग में गुरु और शिष्य के मध्य पवित्र और प्रगाढ़ रिश्ते की आवश्यकता पर बल दिया$ मूल्यों के स्खलन और भौतिकता के घटाटोप के चलते आज समाज में गुरु का पहले जैसा सम्मान नहीं है$ सूचना क्रांति के चलते गूगल व चैट-जीपीटी जैसे नए प्लेटफार्मों व अन्य अविष्कारों ने शिक्षण-कार्य को अत्यंत चुनौती पूर्ण बना दिया है$ फिर भी इसमें दो राय नहीं है कि वही समाज आगे बढ़ता है, जो शिक्षक को उसका देय प्रदान करता है।
कार्यक्रम में सोनी वर्मा, जेवीएमएस ट्रस्ट के सदस्य, उप प्राचार्य एस के झा, बीएन झा, संजय कुमार, छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष अमित रॉय, विद्यालय ट्रेनिग नोडल अधिकारी एलएन पटनायक, प्रभाग प्रभारी अनुपमा श्रीवास्तव, शीलेश्वर झा, सुशील दीपक सिन्हा, मीनुदास गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को काफी सराहा$