--सिटी में आज भी होगी हल्की बारिश

रांची: मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में अभी दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। इसके कारण आज राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश रिकार्ड की जाएगी। दो सितंबर के बाद राज्य में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इसके बाद राज्य में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा। इससे विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी रांची के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि आज दिन में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगे। दिन में कई बार हल्के दर्जे की बारिश अलग-अलग हिस्सों में रूक-रुककर होती रहेगी।

कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विज्ञानी अभिषेक आंनद ने बताया कि दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुई है। वर्तमान में इसका फैलाव विशाखापतनम तक देखने को मिल रहा है। इस कम दबाव के क्षेत्र से ही होकर अभी मानसून का टर्फ लाइन गुजर रहा है। ऐसे में इसका असर राज्य में एक से दो दिनों में देखने को मिल सकता है। इसके कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बेहतर बारिश दर्ज की जाएगी। इस सिनौप्टिक फीचर के कारण ही राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य रही। राज्य में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी। वहीं एक से दो स्थान पर भारी बारिश हुई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश बोकारो में 73 मिमी बारिश दर्ज की गयी। वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गोड्डा में 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

--