RANCHI: दुर्गा पूजा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहे इसके लिए ट्रैफि क एसपी संजय रंजन सिंह ने तैयार पूरी कर ली है। ट्रैफि क एसपी ने बताया कि सोमवार से शहर में बड़े वाहनों पर नो एंट्री लग जाएगी। बड़े मालवाहक वाहनों के लिए शहर में नो एंट्री का समय सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक रहेगा। इसके अलावा वाहनों के रूट भी परिवर्तित किए गए हैं। कई स्थानों पर यातायात नियंत्रण के लिए ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। वाहनों के पड़ाव के लिए पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।

क्या है रूट, कहां बनाया ड्रॉप गेट

--कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ड्रॉप गेट कचहरी चौक पर होगा।

--कमिश्नरी चौक से स्टेट बैंक जाने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहां ड्रॉप गेट रहेगा।

--नगर निगम वाले मार्ग में आयुक्त कार्यालय के पास ड्रॉप गेट रहेगा।

--जयपाल सिंह स्टेडियम के पास कचहरी चौक की तरफ ड्रॉप गेट

--शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाले दोनों मार्गो में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ड्रॉप गेट शहीद चौक पर होगा।

--दुर्गा बाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जाने वाले मार्ग में लोकप्रिय भंडार के पास ड्रॉप गेट रहेगा।

--थड़पखना वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मंदिर के पास ड्रॉप गेट रहेगा।

--चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सरना स्थल के पहले ड्रॉप गेट रहेगा।

--सर्जना चौक पुरूलिया रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सर्जना चौक मंदिर के समीप ड्रॉप गेट रहेगा।

--विष्णु सिनेमा मार्ग राधेश्याम गली, लालजी हिरजी रोड, एसएन गांगुली रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ड्रॉप गेट लगेगा।

--चर्च रोड पर काली मंदिर के पास ड्रॉप गेट होगा, वाहनों का प्रवेश मेन रोड में नहीं होगा।

--किशोरगंज चौक पूजा पंडाल के उत्तर दोनों लेन में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

--कार्तिक उरांव चौक से हाउसिंग कॉलोनी जाने वाले मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा।

--सहजानंद चौक पर दोनों मार्गो पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

--लॉ यूनिवर्सिटी के पास कांके आने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट होगा।

--राम मंदिर चौक, कोकर चौक सहित अन्य स्थानों पर ड्रॉप गेट होंगे।

हेवी व्हीकल्स के मार्ग

-पिस्का मोड़ से होकर हजारीबाग जाने वाली बड़ी गाडि़यां काठीटांड़ होते हुए रामपुर और वहां से दुर्गा सोरेन चौक होते हुए टाटीसिलवे, खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ चौक जाएंगी। हजारीबाग से पलामू, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा जाने वाले वाहन भी उक्त मार्ग से ही लौटेंगे।

-टाटा रोड से हजारीबाग जाने वाले वाहन नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे और वहां से खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे।

निजी व यात्री वाहनों का रूट

-सभी प्रकार के निजी वाहनों का परिचालन मेन रोड में शाम चार बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह चार बजे तक बंद रहेगा। सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनिडोर, व्यावसायिक और यात्री वाहनों का परिचालन धुर्वा से बिरसा चौक, सुजाता चौक एवं मुंडा चौक होते हुए बहू बाजार, कर्बला चौक होते हुए सर्वे मैदान की ओर होगा।

- पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन शाम के चार बजे से लेकर सुबह चार तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़, पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज और वहां से हरमू की तरफ होगा।

-कांके रोड से कचहरी की ओर छोटी गाडि़यां शाम के चार बजे से लेकर सुबह चार बजे तक दरभंगा हाउस से लालपुर की ओर, लालपुर चौक की ओर से जाने वाली गाडि़यां जेपीएससी कार्यालय तक। बरियातू से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आनेवाली गाडि़यां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ स्टैंड तक आ सकेंगी।

-लालपुर से कोकर वन वे होगा। लालपुर से कोकर जाने वाली गाडि़यां सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए आगे जाएंगी। कोकर से लालपुर की ओर जाने वाली गाडि़यां कांटाटोली या बूटी मोड़ की ओर से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लाने वाली गाडि़यां सुबह चार बजे से लेकर छह बजे तक ही आ-जा सकेंगी।

पार्किंग की व्यवस्था

-डोरंडा से मेन रोड आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट व चर्च कॉम्प्लेक्स के पास पार्क होंगे।

-सर्कुलर रोड से कचहरी की तरह जाने वाले वाहन सर्वे मैदान में पार्क होंगे।

-कांके रोड से किशोरगंज पूजा पंडाल जाने वाले वाहन जज कॉलोनी के बाहर।

-किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल जाने वाले वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड।

-पिस्का मोड़ से रातू रोड जाने वाले वाहन दुर्गा मंदिर से पहले।

-स्टेशन एवं मुंडा चौक से ओवरब्रिज पटेल चौक।

-रामगढ़ और हजारीबाग रूट की यात्री गाडि़यां रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड।

-कांके रोड से बरियातू और कचहरी चौक जाने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क के पास।

-बरियातू से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड।

-लालपुर से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहन प्लाजा चौक के पास।

-लालपुर से कोकर आने वाले वाहन राम लखन सिंह यादव कॉलेज।

-अपर बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहन जिला स्कूल में पार्क होंगे

-डंगराटोली से सर्जना चौक की ओर जाने वाले वाहन सदर अस्पताल परिसर में पार्क होंगे।