रांची (ब्यूरो) । अंजुमन इस्लामिया के मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी एण्ड सेंटर द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। इन सभी छात्रों ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती सह राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित भाषण एवं निबंधन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वहीं मौके पर छात्रों को एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में बेहतर शिक्षा दे रहे शिक्षकों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

शिक्षा की बुनियाद डाली

इस मौके अंजुमन इस्लामिया के महासचिव ने डां तारिक़ हुसैन ने कहा कि महान व्यक्तियों की जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारनी चाहिए।

झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आह्वान और सहयोग से प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने आधुनिक शिक्षा के साथ प्रारम्भिक शिक्षा की बुनियाद डाली।

कार्यक्रम का संचालन मौलाना आजाद स्टडी सेंटर के संयोजक लतीफ आलम ने किया।

ये हुए सम्मानित

महविश ज़रीन,शहजाद आलम,बिमल उरांव, फातिमा अखलाक, ईश्वर उरांव, मो शाहबाज आलम, वसीम रज़ा, शाहबाज़ मंज़र,अख्तरी बेगम, तमन्ना परवीन, मुसर्रत परवीन, मुस्कान परवीन, आरज़ू परवीन एवं फरीना परवीन, जबकि भाषण प्रतियोगिता

अयमन परवीन, मरियम परवीन, उज़मा परवीन, अरफ़ा परवीन, रुखसार सिद्दीकी, आलिया फिरदौस, खुशनुमा परवीन एवं शाकिया परवीन के अलावा

पेंटिंग प्रतियोगिता तथा कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।