रांची (ब्यूरो) । इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (आईएसएम), रांची में कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संपोषित एवं प्रायोजित झारखंड के अनुसूचित जाति के 35 युवक - युवतियों के लाभार्थ होटल मैनेजमेंट आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर कार्यकर्म के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ) एचपी शर्मा, पूर्व प्रति कुलपति सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय, दुमका अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि वैश्विक स्तर पर आतिथ्य उद्योग के बढ़ते प्रभाव और विस्तार के कारण मात्र देश में ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व में रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं। उन्होंने ने छात्र - छात्राओं को आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण के दौरान होटल मैनेजमेंट पर अपनी ज्ञान और कौशल को प्रोफेशन के रूप में बढ़ावे और अपनी क्षमता को विकसित करें।

व्यक्तित्व को विकसित करें

आईएसएम के अध्यक्ष प्रोफेसर

आरएके वर्मा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र - छात्राओं को प्रोफेशनल व्यक्तित्व को विकसित करने पर बल दिया ताकि हर परिस्थिति को एक लाभकारी कारक के रूप में परिणित करने की कार्यकुशलता बढ़े। संस्थान के निदेशक डॉ। गंगा प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आईएसएम विगत 39 वर्षों से होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में झारखंड का पहला संस्थान रहा है जहां से विद्यार्थी अपने पढ़ाई पूरी करके देश - विदेश में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को नई उड़ान और नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि आरंभ हो रहे होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड,कल्याण विभाग,झारखंड सरकार द्वारा संपोषित एवं प्रायोजित है।

9 को खत्म होगी ट्रेनिंग

यह प्रशिक्षण 9 दिसंबर 2024 को संपन्न होगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्र - छात्राओं को फूड प्रोडक्शन, फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस, हॉस्पिटैलिटी कम्युनिकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाए जाएंगे। साथ ही साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने के उद्देश्य से उन्हें पांच सितारा होटलों में इंटर्नशिप कराया जाएगा। छात्र - छात्राओं ने अपना आभार प्रकट करते हुए बताया कि हम सभी आईएसएम में यह प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना कैरियर उज्जवल बनाने जा रहे है। प्रोफेसर (डॉ) सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संस्थान के होटल मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, परीक्षा नियंत्रक आरएन भांजदेव शिक्षक अनिमेष सरकार, मिकी मंजुला, प्रीति शर्मा, नीरू कुमारी, रंजना कुमारी, पद्मा प्रियदर्शनी, सुशांत शेखर एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।