- तस्कर एवं तीनों लड़कियों को आरपीएफ ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट सिमडेगा को सौंपा

- नन्हें फरिश्ते टीम ने हटिया स्टेशन से पकड़ा था, तस्कर से पूछताछ कर रही पुलिस

रांची : आरपीएफ ने बुधवार को संबलपुर -जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली ले जाई जा रही तीन लड़कियों को जहां मुक्त कराया है, वहीं एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। तीन लड़कियों में से दो नाबालिग हैं। तीनों लड़कियां सिमडेगा के ठेठईटांगर और कोलेबिरा की रहने वाली हैं। पुलिस ने तस्कर और तीनों लड़कियों को सिमडेगा के एंटी ह्यूमन ट्रैफि¨कग यूनिट को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नन्हें फरिश्ते टीम ट्रेन की तलाशी ले रही थी। तभी कोच संख्या एस तीन की सीट संख्या 55 पर तीन लड़कियां डरी सहमी दिखीं। आरपीएफ की महिला कर्मियों ने जब पूछताछ शुरू की, लड़कियां टालमटोल करने लगी। सख्ती बरतने पर पर लड़कियों ने दूसरी सीट पर बैठे शख्स की ओर इशारा कर बताया कि वह काम दिलाने के लिए उन्हें दिल्ली ले जा रहा है।

फुसलाकर ले जा रहे थे

टीम ने जब लड़कियों से मिले फोन नंबर पर उनके अभिभावकों से बात की तो पता चला कि तीनों बिना स्वजनों को बताए जा रही हैं। उन्हें बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है। इसके बाद तीनों लड़कियों को ट्रेन से उतार लिया गया। साथ ही तस्कर कैलाश चिक बड़ाईक को गिरफ्तार कर लिया। लड़कियों को दिल्ली में कहां ले जाया जा रहा था, तस्कर बताने में आनाकानी कर रहा है। बस इतना ही बता रहा है कि दिल्ली में कुछ लोग उससे मिलने वाले थे। लड़कियां उन्हीं को सौंपी जानी थी।