रांची (ब्यूरो)। रांची में जल्द ही ट्रिपल आईटी को अपना कैंपस मिल जाएगा। कई सालों से किराए के भवन में चल रहे ट्रिपल आईटी के पास अपना कैंपस नहीं होने से परेशानी हो रही थी। ट्रिपल आईटी के नए कैंपस का निर्माण कांके स्थित सांगा में 66 एकड़ भूमि पर 128 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की स्वीकृति मिल गई है। इस कैंपस के निर्माण करने के लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है। वर्तमान में यह संस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस नामकुम में संचालित किया जा रहा है।

एजेंस भी चयन कर लिया गया है

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर कर ली गई है। एनजी कंस्ट्रक्शन को निर्माण की जिम्मेवारी मिली है। नए कैंपस में भव्य शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के साथ 1000 छात्रों के लिए छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा। इसमें 700 छात्र और 300 छात्राएं हैं। बताते चलें कि निर्माण कार्य दो चरण में पूरा किया जाएगा, जिसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

फस्र्ट फेज में इन भवनों का निर्माण

ट्रिपल आईटी के नए कैंपस में फस्र्ट फेज में वास्तुकला के अनुसार अत्याधुनिक जी+5 शैक्षणिक भवन, जी+2 प्रशासनिक भवन, छात्रों के लिए जी+5 व छात्राओं के लिए जी+2 छात्रावास, जी+2 शिक्षकों व अधिकारियों के लिए आवास, 24 घंटे बिजली के लिए विद्युत सब स्टेशन, ड्रेनेज, सीवरेज, ओवरहेड टैंक, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, यूजी टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिटेनिंग वॉल, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, सड़कें और रास्ते, वीआरवी या वीआरएफ एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सीसीटीवी, नेटवर्किंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, स्ट्रीट लाइटिंग, लिफ्ट शामिल है।

फेज-2 में निर्माण मे यह काम होगा

फेज-2 में अतिरिक्त प्रोफेसर व अधिकारी रेजिडेंस ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, सामुदायिक केंद्र, मनोरंजक गतिविधि केंद्र शामिल है। इधर, भवन निर्माण से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने पर टीचर्स और स्टूडेंट्स उत्साहित हैं।

60 सीटें बढ़ीं

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जौसा) द्वारा 210 सीटों के अतिरिक्त दो स्ट्रीम में 30-30 सीटों पर एडमिशन की अनुमति प्रदान की गई है। इसमें बीटेक (ऑनर्स) इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक (ऑनर्स) इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शामिल है। राज्य में ट्रिपल आईटी खुलने के बाद यहां के छात्रों को भी नेशनल लेवल के संस्थान में पढऩे का मौका मिल रहा है।

तीन अस्थाई कैंपस में चल रहा है

अभी ट्रिपल आईटी रांची के तीन अस्थाई कैंपस में चल रहा है। ट्रिपल आईटी अभी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कैंपस, नामकुम से संचालित हो रहा है और उसके पास स्मार्ट सिटी स्थित जेयूपीएमआई कैंपस भी उपलब्ध है। तीसरा जुमार पुल, हजारीबाग रोड स्थित बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर में भी ट्रिपल आईटी को हैंड ओवर कर दिया गया है। अभी अस्थाई रूप से यह तीन जगह चल रहा है। जब अपना कैंपस तैयार हो जाएगा तो यहां जो छात्र अस्थाई कैंपस में पढ़ाई कर रहे हैं, वह अपने कैंपस में आएंगे।