रांची (ब्यूरो) । शक्ति क्लब काली पूजा समिति के भव्य पंडाल का उदघाटन रांची के सांसद संजय सेठ एवं हटिया विधायक नवीन जायसवाल के करकमलों से किया गया। 1987 से शक्ति क्लब के सदस्यों द्वारा न्यू एजी कॉलोनी में काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

मेला एवं मीना बाज़ार

शक्ति क्लब की ओर से 15 नवंबर तक पंडाल परिसर में मेला एवं मीना बाज़ार का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 14 नवंबर श्रद्धालुओं के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।