रांची(ब्यूरो)। टी-20 का ऐसा खुमार कि लोगों ने कोरोना के डर को मन से निकाल फेंका। शुक्रवार को जब इंडिया और न्यूजीलैैंड की टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरे, तो पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। लोगों ने इस मैच के जरिए कोरोना के खौफ को पूरी तरह से भुला ही दिया। हालांकि, मैच देखने आए दर्शकों को मास्क के साथ ही एंट्री दी गई, लेकिन अंदर जाने के बाद अधिकतर लोगों ने मास्क निकाल दिया। जैसे-जैसे टीम इंडिया जीत की ओर आगे बढ़ती नजर आई, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह और बढ़ता गया।

जर्सी और तिरंगे के साथ आए

स्टेडियम पहुंचे अधिकतर दर्शकों ने टीम इंडिया जैसी नीली जर्सी पहन रखी थी। इसके अलावा तिरंगे के साथ पहुंचे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दिन के 3 बजे से ही लोगों की एंट्री शुरू हो गई थी, जो शाम 7 बजे मैच शुरू होने तक चलती रही। एंट्री प्वाइंट पर कोविड वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट की भी जांच चल रही थी, इसलिए एंट्री थोड़़ी धीमी ही हुई। दूसरी ओर दर्शकों ने टीम इंडिया का भरपूर साथ दिया।

होटल से स्टेडियम तक दिखी दीवानगी

दोनों टीम के प्लेयर्स रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे। होटल से लेकर स्टेडियम तक लोगों की दीवानगी देखने को मिली। खेल शुरू होने के बाद जब पहले पांच ओवर में न्यूजीलैैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, तो कुछ समय के लिए दर्शक यह मान बैठे थे कि इंडिया के लिए मैच निकालना मुश्किल होगा। लेकिन, न्यूजीलैैंड की दूसरी और तीसरी फिफ्टी इतनी धीमी बनी कि मैच में भारतीय क्रिकेटप्रेमियां का उत्साह वापस लौट आया। दूसरी इंनिंग्स की शुरुआत में इंडिया के बेहतरीन परफॉर्मेंस से तो दर्शक झूम उठे। लंबे अर्से के बाद किसी आयोजन में इतनी भीड़ हुई। सरकार ने अंतिम समय में 100 परसेंट दर्शकों के साथ मैच की अनुमति देकर कोरोना के खौफ को और कम कर दिया था।