रांची (ब्यूरो) । साईंनाथ विश्वविद्यालय, रांची में तीन दिवसीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक फरवरी से तीन फरवरी तक किया गया था। सर्वप्रथम, यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल ने तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मैच से पूर्व वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा खेल प्रतिभा के स्वाभाविक रूप से धनी है। यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर प्रकार से कृतसंकल्पित है।

विनर्स को सम्मानित किया

मौके पर विश्वविद्यालय के वीसी ने समापन समारोह में विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही टीम को ट्राफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों के महिला एवं पुरूष वर्ग के कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पुरूष वर्ग में टूर्नामेंट का विजेता फार्मेसी विभाग एवं उपविजेता टीम बीसीए विभाग तथा महिला वर्ग में टूर्नामेंट का विजेता शारीरिक षिक्षा विभाग एवं उपविजेता षिक्षा विभाग रहा। महिला वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अंशु कच्छप को तथा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनिता तिर्की को तथा पुरूष वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हरीश कुमार को एवं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमलेष गौतम को दिया गया।