रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना, रांची में आयोजित तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता नवरत्न का पहला दिन काफ़ी उत्साहवर्धक और मनोरंजक रहा।

चार प्रतियोगिताएं-तेनालीरामन - स्टैंडप कॉमेडी, व्यास - स्टोरी टेलिंग, सत्यजीत राय -शार्ट फ़िल्म, क़लाम -इन्वेंटर में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

ये थे ज्युरी मेंबर

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के अंतर्गत सुकुमार मुखर्जी, रांची दूरदर्शन और रेडियो के प्रसिद्ध कलाकार। अनूप मुखर्जी थिएटर कलाकार, संगीतज्ञ, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रसिद्ध स्टैंडप कॉमेडियन, रांची , विभा सिंह, डायरेक्टर नन्हे क़दम, सीए गौरव अग्रवाल, फाउंडर ऑफ़ टॉक्स क्लब। सुशील अंकन, रिटायर्ड अस्सिटेंट प्रोफेसर, फिलॉसफी, रांची यूनिवर्सिटी। अनिल सिखदार, फ़िल्म डायरेक्टर, एक्टर स्वरत चौधरी, असोसिएट प्रोफेसर, फिजिक्स, सेंट जेवियर कॉलेज, रांची के अलावा शहर के 24 विद्यालयों ने हिस्सा लिया।

उत्साह का संचार

इस अवसर पर विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने सभी प्रतियोगियों बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं विद्यार्थियों में उमंग, उत्साह का संचार करती हैं.विद्यालय की प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने कहा कि कहानी कहना, नाटक में अभिनय करना अपने व्यक्तित्व का ही विस्तार है।

कार्यक्रमों को सफ़ल बनाने में अंग्रेजी शिक्षिका सीमा तिवारी, हिन्दी शिक्षिका आभा त्रिपाठी, कंप्यूटर शिक्षक संजय पॉल, इकोनॉमिक्स शिक्षिका श्रेया सेनगुप्ता अंग्रेजी शिक्षिका श्रुति कुमार, अंग्रेजी शिक्षक कुणाल प्रताप सिंह,

सीए अंकित राजगढिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।