रांची(ब्यूरो)। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाभजनों से रातू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर गुंजायमान होता रहा। उत्तर प्रदेश के मऊ से आए सुप्रसिद्ध गायक शुभम प्रताप सिंह द्वारा भजनों की गंगा बहाई जा रही थी। इनके अलावा श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना व पवन मनुजा, ज्योति अरोड़ा की प्रस्तुती से पूरा कैंपस कृष्णमय हो उठा। मौका था मंदिर कैंपस में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का। आधी रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय शंखनाद एवं ढोल नगाड़ों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। इसके बाद आरती अरदास एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

सुबह से ही भक्तों का तांता

इससे पहले श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ संस्कृत में पंडितो द्वारा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पढ़ा गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। पूरा माहौल भक्तिमय रहा। दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक श्री हरि गीताजी का सामूहिक पाठ किया गया। रात 9 बजे से भजनों की गंगा बहाई गई।

बाल गोपाल व राधा रानी ने मन मोहा

भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया। भगवान के जन्म पर अलौकिक झांकी प्रस्तुत की गई। मंदिर परिसर में आकर्षण का केंद्र रहे बाल गोपाल एवं राधा रानी का स्वरूप धारण किए हुए बच्चों को मंदिर कमिटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, सत्य नारायण सिंह, रमेश सिंह, अशोक यादव, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, दिलीप गुप्ता सभी ने भगवान के दरबार में हाजिरी लगाई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा द्वारा दी गई।

आयोजन में इनका रहा योगदान

आयोजन में मुख्य रूप से मनोहर लाल जसूजा, मुखी राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, केशर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, किशोरी किंगर, चुन्नीलाल पपनेजा, चन्दन सिडाना, अरुण जसूजा, किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश मनुजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, कमल घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश तलेजा, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, पवन मनुजा, सुनील कटारिया, पवन पपनेजा, अनिल मुंजाल, निखिल घई, उमंग मनुजा, रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा, रौनक मिढा, विकास घई, ललित किंगर, सुशील गेरा, संजय पपनेजा देवराज, मनुजा मुकेश मुंजाल, कौशल्या देवी, पूनम तलेजा, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, ज्योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, बबीता पपनेजा, शशि किंगर, सिम्मी पपनेजा, संगीता मिढा, रूबी अरोरा, निशा पपनेजा, कामना खत्री, निशा तलेजा, पूजा जसूजा, रेखा घई, रश्मि कठपाल, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिढा, सुनीता विज, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिढा, भावना किंगर, पिंकी तलेजा, छाया पपनेजा समेत समाज के अन्य लोगों ने अहम योगदान किया।