RANCHI: विधानसभा के चौथे चरण में 15 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। इन 15 सीटों के लिए 62.54 प्रतिशत(टेंटेटिव) मतदान दर्ज किया गया। मधुपुर में 72.9, देवघर में 63.4, बगोदर में 62.82, जमुआ में 59.09, गांडेय में 69.17, गिरिडीह में 60.64, डुमरी में 68.89, बोकारो में 50.64, चंदनक्यारी में 74.50, सिंदरी में 70.12, निरसा में 67.53, धनबाद में 52.69, झरिया में 51.96, टुंडी में 67.54 और बाघमारा में 62.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा तथा शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे।

दिव्यांग वोटर्स में उत्साह

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में भी दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि 92.43 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ज्ञात हो कि इस चरण में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 64,318 है। दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में 2504 व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी और उनकी मदद के लिए 4039 वॉलेंटियर्स तैनात थे। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए 3432 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले तीसरे चरण में 88.48 प्रतिशत, दूसरे चरण और पहले चरण में भी लगभग 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया था।

बदले गए 48 बैलेट व 50 कंट्रोल यूनिट तथा 121 वीवीपैट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण में मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक 48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट ही बदली गई, जिनका प्रतिशत क्रमश: 0.61, 0.82 और 1.98 रहा। लेकिन, इसे बदलने का काम निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया गया और इस वजह से मतदान बाधित नहीं हुआ। ज्ञात हो कि 25 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 25 परसेंट कंट्रोल यूनिट और 35 प्रतिशत वीवीपैट को सुरक्षित रखा जाता है।

इन दिग्गजों के भाग्य ईवीएम में कैद

मंत्री: अमर कुमार बाउरी तथा राज पलिवार

पूर्व मंत्री: लालचंद महतो, अपर्णा सेनगुप्ता, उमाकांत रजक, मन्नान मल्लिक, मथुरा महतो, सुरेश पासवान, जलेश्वर महतो।

वर्तमान विधायक: फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो, राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, जगरनाथ महतो, अरूप चटर्जी, नागेन्द्र महतो, केदार हाजरा, जयप्रकाश वर्मा, निर्भय शाहाबादी, बिरंची नारायण।

विधानसभा सीट वाइज वोटिंग

विस क्षेत्र वोट परसेंट

मधुपुर 72.9

देवघर 63.4

बगोदर 62.82

जमुआ 59.09

गांडेय 69.17

गिरिडीह 60.64

डुमरी 68.89

बोकारो 50.64

चंदनक्यारी 74.50

सिंदरी 70.12

निरसा 67.53

धनबाद 52.69

झरिया 51.96

टुंडी 67.54

बाघमारा 62.01