रांची (ब्यूरो) । कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में हुए फाइनल मुकाबले में जेएमडी लायंस की टीम ने अंतिम गेंद तक खेले गए मैच में रांची सनराइजर्स की टीम को 8 रनों से हराकर बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन सिक्स का खिताब जीता। रांची सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जेएमडी लायंस की टीम ने कनिष्का गाबा के शानदार 22 रन और कप्तान प्रथम अरोड़ा के 5 गेंदों में दो छक्कों के साथ बनाए 13 रन के सहारे विरोधी टीम के सामने 60 रनों का लक्ष्य रखा।

51 रन ही बना सकी टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची सनराइजर्स की टीम ने अंतिम गेंद तक संघर्ष किया परंतु प्रथम अरोड़ा की धार धार गेंदबाजी और आकाश कुक्कड़ के सटीक अंतिम ओवर के कारण सिर्फ 51 रन ही बना सकी और यह मैच 8 रनों से हार गई जेएमडी लायंस के प्रथम अरोड़ा को फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जूनियर सीजन वन के फाइनल मुकाबले में गेम चेंजर और रूल ब्रेकर्स के बीच मुकाबला हुआ। गेम चेंजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाएं और रूल ब्रेकर्स की टीम को 38 रनों पर आउट कर 18 रनों से मैच जीत लिया और सीजन वन का खिताब हासिल किया। गेम चेंजर्स के निश्चय मुंजाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रेड कारपेट इंट्री कराई

फाइनल के रंगारंग आयोजन में सीनियर वर्ग की दोनों फाइनलिस्ट रांची सनराइजर्स और जेएमडी लायंस के खिलाडिय़ों को आईपीएल की तर्ज पर क्रैकर्स के साथ रेड कारपेट इंट्री कराई गई। फाइनल मैच से पहले समाज के मोहित गखड़ और गिटारिस्ट कौशल पाठक के लाइव बैंड ने के बाद एक गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

पुरस्कार वितरण में जूनियर वर्ग के निश्चय मुंजाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.यह पुरस्कार टूर्नामेंट के हिस्सा रहे स्व.समीर मादनपोत्रा की स्मृति में उनके पिता राजकुमार मादनपोत्रा के हाथों प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में मिलन गिरधर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बेस्ट कैच का अवार्ड आरव मिढ़ा को दिया गया.बेस्ट बॉलर का खिताब गौरव अरोड़ा ने हासिल किया। बेस्ट बैटर का खिताब राहुल तलेजा को मिला। आयुष काठपाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फेयरप्ले अवार्ड गोल्डन इगल्स की टीम को दिया गया। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक वुडक्राफ्ट्स के प्रतिनिधि सोनू पपनेजा,संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष ललित किंगर एवं सचिव अश्विनी सुखीजा ने संयुक्त रूप से विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की.टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक वुडक्राफ्ट्स के प्रतिनिधि सोनू पपनेजा को स्पेशल मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।