RANCHI : झारखंड लोक सेवा आयोग ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का दूसरी बार संशोधित परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। आयोग ने राज्य सरकार के निर्णय तथा झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में इस परीक्षा का तीसरी बार परिणाम जारी किया। इससे पहले पिछले साल 23 फरवरी को इस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इसमें विवाद होने तथा राज्य सरकार द्वारा प्रक्रिया में कुछ सुधार के बाद इसे रद करते हुए पिछले साल ही 11 अगस्त को इसका संशोधित परिणाम जारी किया था।

कोर्ट ने दिया था निर्देश

बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित रिजल्ट जारी करने के फैसले को इस साल मई माह में सही ठहराते हुए इसे चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही आयोग को प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित रिजल्ट शीघ्र जारी करने तथा मुख्य परीक्षा के आयोजन का निर्देश दिया था।

लग गए एक साल

लगभग एक साल बाद इसका फिर से संशोधित परिणाम जारी हुआ। इस बार जारी संशोधित परिणाम में 34,634 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इससे पहले जारी परिणाम में 6,103 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। इस बार सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 अगस्त से 14 सितंबर के बीच ऑनलाइन फार्म आयोग कार्यालय में जमा करेंगे।

तीन साल से चल रही है प्रक्रिया

छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रक्रिया वर्ष 2014 में ही शुरू की गई थी। इसमें बार-बार विवाद होने के कारण प्रारंभिक परीक्षा ही लटकती रही। आयोग इसी साल 29 जनवरी से इसकी मुख्य परीक्षा लेनेवाला था। यह परीक्षा अंतिम समय में टल गई।

ऐसे चल रहा है प्रॉसेस

17 अगस्त

जेपीएससी के लिए अधिसूचना जारी

18 दिसंबर 2016

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

23 फरवरी 2017

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी

11 अगस्त 2017

प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी

----